HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर आसानी से बनाएं आलू की कचौड़ी

घर पर आसानी से बनाएं आलू की कचौड़ी

आज हम आप को बताएंगे आलू कचौड़ी बनाने  आसान विधि के बारे में। जो बच्चो को लेकर बड़ो तक को काफी पसंद किया जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आप को बताएंगे आलू कचौड़ी बनाने  आसान विधि के बारे में। जो बच्चो को लेकर बड़ो तक को काफी पसंद किया जाता है।

पढ़ें :- tasty peanut pancakes: आज बच्चों को लंच में पैक करें हेल्दी टेस्टी पीनट पैनकेक, ये है बनाने का तरीका

गेहूं का आटा – 2.5 कप

मैदा- 2.5 कप

कसूरी मेथी – 250 ग्राम

तेल – 2 टेबल स्पून और पूरी तलने के लिए

पढ़ें :- How to make protein powder: इम्युनिटी बढ़ाएगा और दिनभर शरीर को रखेगा एक्टिव, घर में ऐसे बनाएं प्रोटीन पाउडर

हरी मिर्च – 1

अदरक – 1/2 इंच टुकडा़

नमक – 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

जीरा – 1/4 छोटी चम्मच

हींग – 1 पिंच

पढ़ें :- Navratri 2024: नवरात्रि में नौ दिनों तक करती हैं फलाहार, तो चाय के साथ इस नमकीन को करें ट्राई

आलू- 4

बनाने की विधि….

सबसे पहले मौदा आटां को मोयम कर लें। फिर ,अदरक और हरी मिर्च को छोटे-छेटे टुकडें कर सारी चीजों को उबले हुए आलू में मिला लें। फिर एक प्याले में आटा लीजिए और आटे के बीच में जगह बनाकर कटे हुए मटैरियल डालें फिल उसमें नमक, जीरा, हींग और तेल डाल दीजिए। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह गूंथकर तैयार कर लीजिए। फिर छोटी-छोटी पूरी बना कर गर्मा-गरम सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...