HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त एक अभियान के तहत करें : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

लखनऊ की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त एक अभियान के तहत करें : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मंडल लखनऊ की सड़कों को गड्ढा मुक्त व सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मंडल के समस्त जनपदों की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त एक अभियान के तहत किया जाये।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप मंडल लखनऊ की सड़कों को गड्ढा मुक्त व सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मंडल के समस्त जनपदों की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त एक अभियान के तहत किया जाये। जिसे सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ गड्ढ़ा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित करना है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जितनी भी गन्ना की सड़कें जनपद में हैं उन्हें तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य अभियान के रूप में जनपद में संचालित होना चाहिए किसी भी सड़क पर किसी भी प्रकार का गड्ढा दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने नगर निगम, एलडीए एनएचएआई एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अलर्ट होकर सड़कों के प्रति रिपेयर वर्क एवं पैच वर्क का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मंडलायुक्त ने जनपद के जितने भी विभागों से संबंधित सड़कों में गड्ढे हैं उन प्रत्येक सड़को का सर्वे कराकर दो दिन में सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिए की सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी यदि सड़कों के निर्माण एवं गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोरतम करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मंडल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी से जानकारी लिया कि गड्ढा मुक्त प्रस्ताव सही बना और क्या कार्य गड्डा मुक्त/पेच रिपेयर के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के गड्डा मुक्त कार्य मे तेजी लाते हुए, जिन सड़को के निर्माण कार्य का प्रस्ताव जो अभी तक शासन को नही भेजा गया उसको तत्काल बनाकर भेजा जाये।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने जनपदवार मलेरिया, डेंगू की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि वाटर लॉगिंग जहाँ ज्यादा है, उन स्थानो पर नाले-नालियों की अच्छे से साफ-सफाई कराये। नाले-नालियों के सफाई के उपरान्त फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव प्राथमिकता पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत की संयुक्त टीम बनाकर प्रातः 6:00 से सुबह 10:00 बजे तक सफाई अभियान 10 दिवस तक चलाया जाए। उन्होंने कहा कि आशाबहू, ऐनम द्वारा दस्तक अभियान चलाया जाए और मलेरिया के व्यक्ति द्वारा घर-घर जाकर छिड़काव करें। प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग भी संबंधित अधिकारीयो द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

इस अवसर पर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव,अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर यादव, लखनऊ विकास प्राधिकरण मुख्य अभियंता, नगर निगम मुख्य अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...