ग्रह नक्षत्रों के दुर्लभ संयोग से इस बार 2 महीनों का सावन मास हो गया है। इस बार अधिक मास यानी कि मलमास भी लगा है।
Mal Maas 2023 End Date : ग्रह नक्षत्रों के दुर्लभ संयोग से इस बार 2 महीनों का सावन मास हो गया है। इस बार अधिक मास यानी कि मलमास भी लगा है। इस साल मलमास का प्रारंभ 18 जुलाई मंगलवार से हुआ था। 19 साल बाद सावन माह में मलमास पड़ा है, जिसकी वजह से सावन 2 माह का हो गया है। इस साल मलमास 16 अगस्त बुधवार को पूर्ण होगा।
इस बार 15 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट से अधिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि प्रारंभ होगी और यह 16 अगस्त बुधवार को दोपहर 03 बजकर 07 मिनट तक रहेगी। 16 अगस्त को अधिक मास अमावस्या होगी।
अधिक मास अमावस्या का बहुत ही आध्यात्मिक महत्व है। इस दिन स्नान के बाद पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है। अमावस्या के दिन भगवान विष्णु, महादेव, ब्रह्मा जी समेत कई देवताओं का वास होता है। अमावस्या को पीपल के पेड़ की जड़ को जल से सींचने और शाम के समय पेड़ के नीचे दीपक जलाले से इनकी कृपा प्राप्त होती है।