HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Malviya Nagar Murder Case : मौसी की लड़की थी नरगिस, शादी से इनकार पर इरफान ने की हत्या, पढ़ें पूरी कहानी

Malviya Nagar Murder Case : मौसी की लड़की थी नरगिस, शादी से इनकार पर इरफान ने की हत्या, पढ़ें पूरी कहानी

Malviya Nagar Murder Case : दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े 25 साल की नरगिस की लोहे की रॉड से मार-मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की छानबीन में आरोपी युवक इरफान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सामने आया है कि आरोपी और मृतक लड़की आपस में रिश्तेदार थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Malviya Nagar Murder Case : दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े 25 साल की नरगिस की लोहे की रॉड से मार-मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की छानबीन में आरोपी युवक इरफान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सामने आया है कि आरोपी और मृतक लड़की आपस में रिश्तेदार थे। इरफान और नरगिस की मां सगी बहने हैं। इरफान और नरगिस की शादी की बात भी पक्की हो गई थी। मगर, इरफान कुछ खास काम नहीं करता था। इसलिए नरगिस के परिवार ने इस शादी से इनकार कर दिया था। फिलहाल इरफान फूड डिलिवरी का काम करता था। जो कि नरगिस के परिवारवालों को पसंद नहीं था।

पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

शादी से इनकार, रॉड से ताबड़तोड़ वार

नरगिस रोज की तरह मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग के लिए आया करती थी। शुक्रवार को भी वह कोचिंग के लिए यहां पहुंची थी। तभी इरफान उसे मिल गया। इरफान बात करने बहाने नरगिस को डीडीए के विजय मंडल पार्क ले गया। यहां उनसे नरगिस से शादी की बात की। लड़की ने इरफान से शादी करने की बात से साफ मना कर दिया। इस बात से इरफान आगबबूला हो गया। उसके बैग में पहले से ही लोहे की रॉड थी। उसने आव देखा न ताव और नरगिस पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड से वार करना शुरू कर दिया। नरगिस संभल पाती उसके पहले ही रॉड के वार से वह जमीन पर जा गिरी। इरफान गुस्से में नरगिस पर वार पे वार करता रहा और फिर मौके से भाग निकला।

लड़की नगरिस ने इरफान का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया था। आरोपी और मृतका दोनों यूपी के रहने वाले हैं जो कि फिलहाल संगम बिहार में रहते हैं। मृतका ने कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और फिलहाल स्टेनो की तैयारी कर रही थी और कोचिंग जाती थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि इरफान को पहले से जानकारी थी कि नरगिस यहां से होकर गुजरती है। हत्या करने से पहले इरफान ने अपनी मोटरसाइकिल पार्क के बाहर खड़ी की थी और बैग में लोहे का रॉड छिपा रखा था। उसने हत्या की घटना के पहले नरगिस से कहा कि कुछ देर बात करनी है।

इसके बाद दोनों पार्क में चले गए, जिसके बाद ताबड़तोड़ वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर पुलिस को फोन गया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि अरविंदो कॉलेज के पास विजय मंडल पार्क में बेंच के नीचे एक लड़की की लाश पड़ी है और पास में बहुत सारा खून बिखरा पड़ा है और एक लोहे की रॉड भी पड़ी हुई है।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया है और इरफान को गिरफ़्तार कर लिया है। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने घटना के बारे में बताया कि हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में अरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की का शव मिला है. उसके शव के पास एक लोहे की रॉड मिली। शुरुआती जांच के मुताबिक लग रहा है कि लड़की पर रॉड से हमला किया गया है। आगे की जांच जारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...