1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चुनाव आयोग के SIR ऐलान से पहले ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, राज्य की नौकरशाही में किया फेरबदल

चुनाव आयोग के SIR ऐलान से पहले ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, राज्य की नौकरशाही में किया फेरबदल

चुनाव आयोग (Election Commission) आज देश के विभिन्न राज्यों में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की घोषणा करने वाला है। इस ऐलान से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। चुनाव आयोग (Election Commission) आज देश के विभिन्न राज्यों में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की घोषणा करने वाला है। इस ऐलान से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है।

पढ़ें :- इंडिगो पर सरकार का दबाव इसलिए नहीं है क्योंकि इनसे इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे...अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कई जिलों के जिला अधिकारी (DM) को स्थानांतरित कर दिया है। इस फेरबदल के तहत कई अधिकारियों को जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी से हटाया गया है, जबकि कुछ को नए जिलों में तैनाती दी गई है।

जानें किन-किन जिलों के बदले डीएम?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिन जिलों में डीएम बदले गए हैं, उनमें उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, दार्जीलिंग, मालदा, बीरभूम, झारग्राम और पूर्व मेदिनीपुर शामिल हैं।

बता दें कि एक बार SIR प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद जिला मजिस्ट्रेटों का तबादला नहीं किया जा सकता। ऐसे में नबन्ना (राज्य सचिवालय) ने घोषणा से ठीक पहले यह आदेश जारी कर दिया ताकि प्रशासनिक नियंत्रण सरकार के हाथ में बना रहे।

पढ़ें :- हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव, बोले- कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता...

राजनीतिक गलियारों में इस कदम को लेकर हलचल तेज है। विपक्षी दलों का कहना है कि ममता बनर्जी सरकार चुनाव से पहले प्रशासनिक मशीनरी को अपने हिसाब से तैयार करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, राज्य सरकार का कहना है कि यह ‘नियमित प्रशासनिक फेरबदल’ है, जिसका SIR या किसी चुनावी प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है। बहरहाल, SIR प्रक्रिया शुरू होने से पहले हुआ यह बड़ा ‘खेला’ बंगाल की राजनीति में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

SIR पर क्या कह रही असम और हरियाणा सरकार?

उधर चुनाव आयोग (Election Commission)  की तरफ SIR की संभावित घोषणा पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत का चुनाव आयोग आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। अगर एसआईआर की देश भर में घोषणा की जाती है, तो हम इसका स्वागत करेंगे।

वहीं हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij, Minister in the Haryana Government) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission)  बहुत बेहतरीन काम कर रहा है। वो अपनी चुनाव की मतदाता सूचियों को दुरुस्त कर रहा है। वो बिल्कुल सही होनी चाहिए। चुनाव आयोग (Election Commission)  अच्छा काम कर रहा है।

पढ़ें :- विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग पर अड़ा और 'वोट चोर- गद्दी छोड़' के लगाए नारे, लोकसभा स्पीकर ने बुलाई बैठक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...