1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. World Record बनाने के लिए खुद को आग लगाकर दौड़ा शख्स, देखें खौफनाक वीडियो

World Record बनाने के लिए खुद को आग लगाकर दौड़ा शख्स, देखें खौफनाक वीडियो

According to reports, Jonathan Vero did something out of the box to register his name in the Guinness Book of World Records. Jonathan, a 39-year-old French firefighter, has completed the fastest 100-metre race by setting his body on fire without oxygen. His video is now going viral on social media. Guinness World Records has shared the video of this person on its official Instagram. Now this video is becoming fiercely viral on social media.

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ फ्रांस के एक व्यक्ति ने किया, जिसमें वह कामयाब भी रहा। लेकिन उसके कदम से एक गंभीर सवाल भी उठता है कि रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी जान को जोखिम डालना कहां तक सही है। दरअसल, जोनाथन वेरो ( Jonathan Vero) नाम के व्यक्ति ने पहले अपने शरीर में आग लगाया और फिर दौड़ पड़ा। अब इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral on Social Media) हो रहा है।

पढ़ें :- VIDEO: माले की तहर हाथ में सांप लटकाकर बेचता नजर आया शख्स, वीडियो देखने वालों की कांप गई रूह

रिपोर्ट्स के मुताबिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराने के लिए जोनाथन वेरो (Jonathan Vero) ने लीक से हटकर कुछ किया। 39 वर्षीय फांसीसी फायरफाइटर (French firefighter) जोनाथन ने बिना ऑक्सीजन के शरीर में आग लगाकर सबसे तेज 100 मीटर की दौड़ पूरी की। सोशल मीडिया पर अब उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records ) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर इस शख्स का वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) के मुताबिक जोनाथन वेरो (Jonathan Vero) ने बिना ऑक्सीजन के और प्रोटेक्टिव सूट पहनकर आग की लपटों को लेकर 272.25 मीटर की दौड़ लगाई। इसी के साथ उन्होंने पुराना 204.23 मीटर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वेरो ने ऐसा मात्र 17 सेकंड में करके पिछले रिकॉर्ड जो 7.58 सेकंड में पूरा किया था उसे पीछे छोड़ दिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...