Manish Gupta Case: गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की हत्या के मामले में गठित एसआईटी (SIT) शनिवार को जांच करने पहुंची। गोरखपुर पहुंचने के बाद एसआईटी (SIT) होटल कृष्णा पैलेस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
Manish Gupta Case: गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की हत्या के मामले में गठित एसआईटी (SIT) शनिवार को जांच करने पहुंची। गोरखपुर पहुंचने के बाद एसआईटी (SIT) होटल कृष्णा पैलेस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
टीम अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर आनंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंची है। टीम की सदस्य डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी, एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे। फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल होटल कृष्णा पैलेस पहुंची और कमरा नंबर 512 में छानबीन की।
बता दें कि, इस कमरे में ही मनीष अपने दोस्तों के साथ रूके थे। बता दें कि कि होटल कृष्णा पैलेस में सोमवार रात हुई कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा, विजय यादव और दरोगा राहुल दुबे को अगले दिन यानी मंगलवार को ही निलंबित किया गया था। इसमें हेड कांस्टेबल कमलेश यादव व कांस्टेबल प्रशांत कुमार का भी नाम था।