दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सात लोगों के नाम शामिल हैं, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं शामिल है।
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सात लोगों के नाम शामिल हैं, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम नहीं शामिल है। आरोप पत्र को सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर किया है।
CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं
पूरा केस फ़र्ज़ी।रेड में कुछ नहीं मिला।800 अफ़सरों को 4 महीने जाँच में कुछ नहीं मिला
मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी।मुझे दुःख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फँसा बदनाम करने की साज़िश रची गयी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2022
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
चार्जशीट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम नहीं शामिल होने पर केजरीवाल ने निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं, पूरा केस फ़र्ज़ी। रेड में कुछ नहीं मिला। 800 अफ़सरों को 4 महीने जांच में कुछ नहीं मिला। मनीष (Manish Sisodia) ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी। मुझे दुःख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फंसा बदनाम करने की साज़िश रची गयी।’