1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट के लिए रवाना हुआ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में पूर्व पीएम के परिवार के साथ राहुल गांधी भी शामिल

Manmohan Singh Last Rites: निगम बोध घाट के लिए रवाना हुआ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में पूर्व पीएम के परिवार के साथ राहुल गांधी भी शामिल

Manmohan Singh Last Rites: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट को रवाना हो चुका है। मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आर्मी सेरेमोनियल ट्रक पर मौजूद हैं। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Manmohan Singh Last Rites: दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट को रवाना हो चुका है। मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आर्मी सेरेमोनियल ट्रक पर मौजूद हैं। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

पढ़ें :- ED Investigation Reveals : मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल ने 500 करोड़ का कफ सिरप शैली ट्रेडर्स ने बेचा, ईडी जारी करेगा रेड कॉर्नर नोटिस

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस दफ्तर से अकबर रोड से इंडिया गेट, इंडिया गेट से तिलक मार्ग, तिलक मार्ग होते हुए रवाना हुई है। इसके बाद आईटीओ रेड लाइट से दाहिने मोड़ दिया जाएगा, फिर पुराने पुलिस मुख्यालय के सामने से होते हुए रिंग रोड पर लेफ्ट लिया जाए। इसके बाद अंतिम यात्रा सीधे रास्ते से निगम बोध घाट पहुंचेगी। डॉ. मनमोहन का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी भी डॉ. मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए निगम बोध घाट पहुंचेंगे। वहीं, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं, जिस पर सरकार ने सहमति दी है। इसके लिए एक ट्रस्ट बनाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि गुरुवार (26 दिसंबर) रात मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...