बॉलीवुड सुपरफिट फिल्म प्रभास और कृति सेनन (Prabhas- Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष इस साल जून में रिलीज हुई थी। लेकिन, 600 करोड़ के बजट (600 crore budget) में बनी फिल्म काफी विवादों में रही। फिल्म की कहानी से लेकर सभी किरदारों और डायलॉग्स को लेकर काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग की। लेकिन सबसे ज्यादा आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर चर्चा में रहे।
Manoj Muntashir apologized: बॉलीवुड सुपरफिट फिल्म प्रभास और कृति सेनन (Prabhas- Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष इस साल जून में रिलीज हुई थी। लेकिन, 600 करोड़ के बजट (600 crore budget) में बनी फिल्म काफी विवादों में रही। फिल्म की कहानी से लेकर सभी किरदारों और डायलॉग्स को लेकर काफी बवाल मचा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग की। लेकिन सबसे ज्यादा आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर चर्चा में रहे।
अब उन्होंने फिल्म को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया। मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में फिल्म आदिपुरुष को लेकर हुए आलोचना पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने इस फिल्म को अपनी गलती माना और कहा कि, मैंने ये बहुत बड़ी गलती की। मेरा इरादा दर्शकों की भावनाओं और दिलों को ठेस पहुंचाना नहीं था। यह लिखना 100 प्रतिशत गलती मेरी ही थी।
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, ‘इस गलती के पीछे मेरा कोई बुरा इरादा नहीं था। मेरा धर्म को ठेस पहुंचाने या सनातन को परेशानी पहुंचाने या भगवान राम को बदनाम करने या हनुमान जी के बारे में कुछ गलत या ऐसा कहने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था जो है ही नहीं। मैं ऐसा करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- आदिपुरुष फिल्म पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा -कुरान पर ऐसी छोटी सी डाक्युमेंट्री बनाइए, फिर देखिए क्या होता है?
मनोज ने अंत में अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि, हर कोई इंसान दूसरा मौका डिजर्व करता है और मुझे लगता है कि मैंने भी अच्छा काम किया तो ये मौका मुझे भी मिलना चाहिए। क्योंकि आज मुझे अपनी भूल समझ आ रही है। बता दें कि, मनोज मुंतशिर ने फिल्म बाहुबली के डायलॉग्स भी लिखे थे।