1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Masala Rajma Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मसाला राजमा की रेसिपी, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

Masala Rajma Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मसाला राजमा की रेसिपी, गर्मा गर्म चावल के साथ करें सर्व

राजमा चावल खाने के शौंकीनों की कमी नहीं है। राजमा चावल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, व‍िटाम‍िन-सी, फोलेट और कॉपर जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। डायब‍िटीज के मरीजों के लिए भी राजमा फायदेमंद होता हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजमा चावल खाने के शौंकीनों की कमी नहीं है। राजमा चावल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, व‍िटाम‍िन-सी, फोलेट और कॉपर जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। डायब‍िटीज के मरीजों के लिए भी राजमा फायदेमंद होता हैं। राजमा में घुलनशील फाइबर और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। इससे डायब‍िटीज कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है। हड्ड‍ियों को मजबूत बनाए रखने के ल‍िए राजमा फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते है राजमा मसाला बनाने का तरीका।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

राजमा मसाला बनाने के लिए सामग्री:

राजमा (किडनी बीन्स) – 1 कप (रातभर भीगे हुए)

पानी – 3-4 कप (उबालने के लिए)

नमक – स्वाद अनुसार

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

प्याज़ – 2 (बारीक कटा)

टमाटर – 2 (कद्दूकस किए हुए या प्यूरी)

अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच

हरी मिर्च – 1 (कटी हुई)

हल्दी – 1/2 चम्मच

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

धनिया पाउडर – 1 चम्मच

गरम मसाला – 1/2 चम्मच

तेल / घी – 2-3 चम्मच

हरा धनिया – सजाने के लिए

राजमा मसाला बनाने का तरीका

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

1. राजमा उबालना:

भीगे हुए राजमा को प्रेशर कुकर में 3-4 कप पानी और थोड़ा नमक डालकर 4-5 सीटी आने तक पकाएं।

उबालने के बाद राजमा नरम होना चाहिए (आसानी से मसल जाए)।

2. मसाला तैयार करना:

कढ़ाही में तेल गरम करें।

जीरा (चाहें तो) चटकाएं, फिर प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भूनें।

अब अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालें, खुशबू आने तक भूनें।

पढ़ें :- Sweet potato rabri : सर्दियों की खास मिठाई शकरकंद रबड़ी, ऊर्जा और फाइबर से भरपूर

फिर टमाटर की प्यूरी डालें और मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर) डालें।

तब तक पकाएं जब तक तेल अलग न होने लगे।

3. राजमा मिलाना:

उबला हुआ राजमा और थोड़ा उसका पानी मसाले में डालें।

10-15 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ताकि राजमा में मसाले अच्छे से घुल जाएं।

अंत में गरम मसाला और हरा धनिया डालें।

4. परोसना:

गरमा-गरम राजमा मसाला को चावल (राजमा-चावल) या रोटी/पराठे के साथ परोसें।

ऊपर से थोड़ा घी या बटर डालना चाहो तो और भी मजेदार!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...