शिव पूजा के लिए भक्त अधीर रहते है। जल्द ही कृपा करने वाले बाबा भोलेनाथ पर भक्तों की अटूट आस्था होती है।
Masik Shivratri 2022 : शिव पूजा के लिए भक्त अधीर रहते है। जल्द ही कृपा करने वाले बाबा भोलेनाथ पर भक्तों की अटूट आस्था होती है। विशेष पर्व के अलावा मासिक शिवरात्रि के अवसर भक्त पर भक्त व्रत ,उपवास रख की भोलेनाथ को प्रसन्न करते है। पंचांग के आधार पर हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार,30 मार्च दिन बुधवार को चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव शंकर की पूजा अभिषेक कर और उनके पसंद की वस्तुओं को अर्पित कर की जाती है। पूजा के दौरान शिवरात्रि व्रत कथा पढ़ते हैं या सुनते हैं। आइये जानते हैं शिव पूजा का शुभ मुहूर्त।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, 30 मार्च को दोपहर 01:19 बजे से चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो रही है. चैत्र कृष्ण चतुर्दशी तिथि अगले दिन 31 मार्च को दोपहर 12:22 बजे तक है। उदया तिथि के आधार पर मासिक शिवरात्रि व्रत 30 मार्च को रखा जाएगा।चैत्र मासिक शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12:02 बजे से लेकर 12:48 बजे तक है।