इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की जलकर मौत हो गई। दो मंजिला मकान में आग लगने के बाद राहत और बचाव दल ने वहां से 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है।
Indore fire : इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एक दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम सात लोगों की जलकर मौत हो गई। दो मंजिला मकान में आग लगने के बाद राहत और बचाव दल ने वहां से 9 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना शनिवार तड़के की है। इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग एक घर के अंदर बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है। मध्य प्रदेश के सीएम ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
घटना की जानकारी होने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने आग लगने की दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।
इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2022
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश