एक शो के दौरान टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कुछ पुरानी बातों को याद करके भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि किस तरह से मैथ टीचर ने उनकी दो खास सहेलियों के साथ बदतमीजी की थी। इसके बाद उस टीचर से देवोलीना का भी सामना हुआ था।
नई दिल्ली। एक शो के दौरान टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कुछ पुरानी बातों को याद करके भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि किस तरह से मैथ टीचर ने उनकी दो खास सहेलियों के साथ बदतमीजी की थी। इसके बाद उस टीचर से देवोलीना का भी सामना हुआ था। देवोलीना की बातों को सुनकर दूसरी टीम में मौजूद जय भानुशाली सोच में पड़ जाते हैं। दूसरी ओर शो के होस्ट जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी चौंक जाते हैं।
आपको बता दें कि जाने-माने शो लेडीज वर्सेज जेंटलमैन(Jentalman) में अक्सर सेलेब्स को किसी ना किसी मुद्दे पर बहस करते हुए देखा गया है। इस शो में दो टीमें किसी एक मुद्दे पर अपना पक्ष रखती हैं और उसके बाद विरोधी टीम अपने लॉजिक देती हैं। इस दौरान कई बार ऐसी बहस भी हो जाती है, जिसे देखकर हर किसी के होश भी उड़ जाते हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो(Promo) सामने आया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कुछ पुरानी बातों को याद करके भावुक हो रही हैं। अपनी दास्तान सुनाने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी दर्शकों से गुजारिश कर रही हैं कि अगर कभी भी बच्चे इस तरह की शिकायत करें तो उस पर ध्यान जरूर देना चाहिए। देवोलीना ने ये भी कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेना बहुत जरूरी है।
Being daring, being @devoleena 😎
@terence_here @ijaybhanushali @riteishd @geneliad #TerenceLewis #JayBhanushali #DevoleenaBhattacharjee #RiteishDeshmukh #GeneliaDeshmukh #Issues #Reality #StrongWomen #RealityCheck #LadiesVsGentlemen #Season2 #FlipkartVideo #FlipkartApp pic.twitter.com/rkOMDAoFDg
— Flipkart Video (@FlipkartVideo) November 23, 2021
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी