HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura Train Accident : मथुरा जंक्शन पर पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, यात्रियों के उड़े होश

Mathura Train Accident : मथुरा जंक्शन पर पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन, यात्रियों के उड़े होश

Mathura Train Accident: मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) पर बीते मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली (Delhi) के शकूरबस्ती (Shakurbasti) से आ रही ईएमयू ट्रेन (EMU Train ) अचानक पटरी से उतर गई और प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mathura Train Accident: मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) पर बीते मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होने से बच
गया। दिल्ली (Delhi) के शकूरबस्ती (Shakurbasti) से आ रही ईएमयू ट्रेन (EMU Train ) अचानक पटरी से उतर गई और प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। एक पैसेंजर के घायल होने की खबर है। इस घटना से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। काफी समय बाद वहां अफरातफरी का माहौल रहा।

पढ़ें :- Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

वहीं, इस घटना के बार में जब रेलवे के अधिकारियों को पता चला तो उनके होश उड़ गए, फौरन वे मौके की ओर भागे। आरपीएफ (RPF)और जीआरपी (GRP) के अलावा रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तकनीकी टीम (Technical Team) ने आकर काम शुरू किया। प्लेटफॉर्म के इस हिस्से को खाली करवा लिया गया है। मथुरा स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव (Mathura station director SK Srivastava)  ने कहा कि यह ट्रेन दिल्ली (Delhi)  के शकूरबस्ती (Shakurbasti)  से मथुरा के बीच चलती है। ट्रेन रात 10.49 बजे आई। ट्रेन से सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे।

शंटिंग  के दौरान हुआ हादसा

मथुरा स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव (Mathura station director SK Srivastava) ने बताया कि ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद उसे शंटिंग करके वापस शकूरबस्ती ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की रफ्तार अचानक बढ़ गई। वह ऐंडिंग प्वाइंट को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से टकराते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस घटना के कारण प्लेटफॉर्म का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। अधिकारियों की मानें तो ट्रेन बिजली के पोल से टकारने के बाद अपने आप रूक गई। अगर पोल से ट्रेन नहीं रूकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ट्रेन को हटाने का चल रहा काम

पढ़ें :- BJP के नेता पराली के मुद्दे पर राजनीति ना करके कुछ काम करके दिखाएं...CM आतिशी ने साधा निशाना

हादसे के बाद मौके पर रेलवे की तकनीकी टीम (Technical Team) मोर्चा संभाले हुए हैं। प्लेटफॉर्म से ट्रेन को हटाने का काम जारी है। घटना के कारण अपलाइन पर कुछ ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। ट्रेन को हटाने के बाद अपलाइन पर आवागमन दोबारा बहाल हो जाएगा। घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...