यूपी (UP) में इन दिनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने का अभियान चल रहा है। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi, National President of All India Muslim Jamaat) ने रमजान (Ramzan) में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रियायत देने की मांग की है।
बरेली। यूपी (UP) में इन दिनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने का अभियान चल रहा है। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi, National President of All India Muslim Jamaat) ने रमजान (Ramzan) में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रियायत देने की मांग की है। मौलाना ने कहा कि रमजान शरीफ (Ramzan Sharif) का महीना शुरू हो चुका है। इसमें इफ्तार व सहरी के वक्त में एलान की जरूरत होती है। ऐसे समय में लाउडस्पीकर अगर नहीं बजेगा तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रमजान शरीफ (Ramzan Sharif) के महीने में सहरी और इफ्तार के वक्त मुसलमानों को सहूलियत दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाउडस्पीकर उतारने में पक्षपात पूर्ण रवैया न अपनाया जाए। हाईकोर्ट का आदेश सबके लिए है सिर्फ यह आदेश मुसलमान के लिए नहीं है। इसलिए इंसाफ पर आधारित काम होना चाहिए, ताकि हुकूमत पर अवाम का भरोसा बना रहे।
पीलीभीत में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रिपोर्ट
पीलीभीत के जहानाबाद में नियमों की अनदेखी कर लाउडस्पीकर बजाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जहानाबाद थाने में तैनात एसआई वरुण राणा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि एक मार्च को टीम के साथ गश्त पर थे। कस्बे के मस्जिद काजियान (Masjid Kazian) के निकट पहुंचे। मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।
मस्जिद के ऊपर लगे लाउडस्पीकर से तेज आवाज में पढ़ा जा रहा था, जिसकी रिकार्डिंग की गई। आसपास लोगों से बातचीत कर हकीकत को परखा गया। इसके बाद मस्जिद के इमाम अशफाक को बुलाकर बात की। तेज आवाज से संबंधित अनुमति दिखाने पर वह नहीं दिखा सके। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।