HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Maxwell ने बताया कैसे ​मेंटल हेल्थ ब्रेक के दौरान Virat Kohli ने की थी उनकी मदद

Maxwell ने बताया कैसे ​मेंटल हेल्थ ब्रेक के दौरान Virat Kohli ने की थी उनकी मदद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मैक्सवेल को खिलाड़ियों की 18 फरवरी को चेन्न्ई में हुई मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया

आईपीएल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। कोहली आरसीबी में मैक्सवेल के कप्तान होंगे। इस दौरान 32 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि, ‘मैं केवल मैच ही नहीं बल्कि प्रैक्टिस को लेकर उनकी प्रोसेस को समझने को लेकर एक्साइटेड हूं। उम्मीद है कि मैं उनसे लीडरशिप के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा।’

उन्होंने कहा कि उनकी कोहली के साथ अच्छी दोस्ती है, और जब उन्होंने 2019 में मेंटल हेल्थ की वजह से ब्रेक लिया था तब भारतीय स्टार ने उनका सपोर्ट किया था। मैक्सवेल ने कहा, ‘उन्होंने मेरे फैसले का खुलकर सपोर्ट किया था। एक तरह से वह उन सारी चीजों को समझ गए थे, जिनसे मैं गुजर रहा था। बहुत सारी अपेक्षाएं और दबाव जिन्हें यकीनी तौर पर वह खुद से जोड़कर देख पा रहे होंगे।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...