HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कर्नाटक में शपथ समारोह के बाद मायावती का निशाना, कहा-दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों?

कर्नाटक में शपथ समारोह के बाद मायावती का निशाना, कहा-दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया'।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कर्नाटक को आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिल गया है। सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। इसके साथ ही आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली है। शपथ समारोह के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस की पांच वादों को आज से ही लागू करने की बात कही।

पढ़ें :- अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, आज देशव्यापी प्रदर्शन

वहीं, अब इसको लेकर सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ के बाद निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी की है।

पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया’।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, ‘कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ये लोग सतर्क रहें’।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...