1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 FDC दवाओं को किया बैन, अब मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेंगी खांसी और बुखार ये दवाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 FDC दवाओं को किया बैन, अब मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेंगी खांसी और बुखार ये दवाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health)  ने निमेसुलाइड और घुलनशील पेरासिटामोल गोलियों व क्लोफेनिरामाइन मैलेट और कोडीन सीरप सहित 14 एफडीसी (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार के मुताबिक इन दवाओं का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और ये लोगों के लिए ‘जोखिम’ भरी हो सकती हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health)  ने निमेसुलाइड और घुलनशील पेरासिटामोल गोलियों व क्लोफेनिरामाइन मैलेट और कोडीन सीरप सहित 14 एफडीसी (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार के मुताबिक इन दवाओं का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और ये लोगों के लिए ‘जोखिम’ भरी हो सकती हैं।

पढ़ें :- Cylinder Blast : पटना में श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बड़ा हासदा, सिलेंडर विस्फोट से 50 लोग घायल

एफडीसी (FDC) दवाएं वे होती हैं जिनमें एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक सक्रिय औषधीय सामग्री का मिश्रण होता है। फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन’ (FDC) वाली इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की। विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया है।

क्या विशेषज्ञ समिति ने?
विशेषज्ञ समिति ने कहा कि ‘इस फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और एफडीसी (FDC)  से मानव के लिए जोखिम शामिल हो सकता है। इसलिए, बड़े जनहित में, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26 ए के तहत इस एफडीसी (FDC) के विनिर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना आवश्यक है।’

इन दवाओं पर लगाया प्रतिबंध
प्रतिबंधित दवाओं में सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली मिश्रित दवाएं शामिल हैं। इनमें निमेसुलाइड व पेरासिटामोल की घुलनशील गोलियां, क्लोफेनिरामाइन मैलेट + कोडीन सीरप, फोलकोडाइन + प्रोमेथाज़िन, एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन और ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथोर्फन + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल, पैरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन+ फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन और सालबुटामोल + ब्रोमहेक्सिन के नाम हैं।

वर्ष 2016 में, सरकार ने 344 दवा संयोजनों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। यह घोषणा उच्चतम न्यायालय के आदेश पर गठित एक विशेषज्ञ समिति के यह कहने के बाद की गई थी कि संबंधित दवाएं बिना वैज्ञानिक डेटा के रोगियों को बेची जा रही हैं। इस आदेश को विनिर्माताओं ने अदालत में चुनौती दी थी। वर्तमान में प्रतिबंधित की गईं 14 एफडीसी (FDC) संबंधित 344 दवाओं के संयोजन का हिस्सा हैं।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग, सीएम योगी बोले- 4 जून को बीजेपी की बहुमत के साथ बनेगी सरकार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...