1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार के बीच हुई मुकाकात, सियासी हलचल बढ़ी

पीएम मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार के बीच हुई मुकाकात, सियासी हलचल बढ़ी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात के बाद कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इनके बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई ये साफ नहीं हो सका है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात के बाद कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इनके बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई ये साफ नहीं हो सका है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। इसके बाद शुक्रवार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई थी।

शरद पवार और पीएम मोदी की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में अक्सर नाराजगी की खबर सामने आती हैं। ऐसे में पीएम मोदी और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

 

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...