HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Mera Piya Ghar Aaya 2.0’ Teaser release: डांस नंबर में फिर चार चांद लगाती नजर आएंगी सनी लियोनी, गाने का टीजर हुआ रिलीज

‘Mera Piya Ghar Aaya 2.0’ Teaser release: डांस नंबर में फिर चार चांद लगाती नजर आएंगी सनी लियोनी, गाने का टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'याराना' का सुपरहिट गाना 'मेरा पिया घर आया' के रीक्रिएटेड वर्जन में अभिनेत्री सनी लियोनी नजर आएंगी। एक सूत्र ने पहले खुलासा किया था कि सनी एक प्रसिद्ध डांस नंबर को फिर से बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी, जिसे कभी माधुरी ने प्रस्तुत किया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Mera Piya Ghar Aaya 2.0’ Teaser release: बॉलीवुड धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘याराना’ का सुपरहिट गाना ‘मेरा पिया घर आया’ (mera piya ghar aaya) के रीक्रिएटेड वर्जन में एक्ट्रेस सनी लियोनी नजर आएंगी।

पढ़ें :- Sunny Leone के नाम से खाते में हर महीने मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपये, सच्चाई जानकर रह जाएगे हैरान

एक सूत्र ने पहले खुलासा किया था कि सनी एक प्रसिद्ध डांस नंबर को फिर से बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी, जिसे कभी माधुरी ने प्रस्तुत किया था।आपको बता दें, ट्रैक ‘मेरा पिया घर आया 2.0’ का टीजर गुरुवार को जारी किया गया और गाना 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। गाने को नीति मोहन ने गाया है।

कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने इस डांस नंबर को दोबारा बनाया, जिसमें अनु मलिक के सदाबहार संगीत के साथ माधुरी के कामुक आकर्षण का मिश्रण है, जो मूल रूप से प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था। इस ट्रैक को मूल रूप से कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था और संगीत अनु मलिक ने दिया था।

पढ़ें :- Video-Sunny Leone की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान,एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी में दिए किलर पोज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...