HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाड़े के शूटरों ने की थी सचिन तिवारी की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

भाड़े के शूटरों ने की थी सचिन तिवारी की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

By शिव मौर्या 
Updated Date

अम्बेडकरनगर। अंबेडकरनगर पुलिस को सचिन उर्फ पुत्तू तिवारी हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी राजन पासी समेत दो बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, सचिन हत्याकांड में शामिल राजन पासी पुत्र गोविन्द सरोज निवासी बगली टिगड़ा थाना रानीपुर जनपद मऊ और अविनाश सिंह पुत्र राजकुमार निवासी दाऊदपुर हिमनापुर थाना वल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- टी20​ विश्व कप चैंपियन बनने के बाद सीएम योगी से मिले कुलदीप यादव

बता दें कि, सचिन की हत्या 19 जनवरी को हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बतया कि, दोनों आरोपी पेशेवर बदमाश हैं और इनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम करते हैं। इन्हें ओमप्रकाश सिंह ने सचिन उर्फ पुज्जु तिवारी की हत्या करने की सुपारी दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इनके पास से दो बाइक, दो तमंचा 315 बोर, 05 जिंदा एवं 03 खोका कारतूस बरामद हुए हैं।

दोनों घायल अपराधियों को चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है व पूछताछ की जा रही है। इनके कुछ साथी भागे हैं जिनकी तलाश हेतु कॉम्बिंग जारी है। बता दें कि, अंबेडकरनगर में लगातार हो रही एक वर्ग की हत्याओं से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है अभी हाल में मल्लू पुर मझगवां में दो सगे भाइयों का की हत्या हुई और उसके कुछ दिन बाद पुत्तू तिवारी की हत्या हुई मल्लू पुर मजगवा में तहसील प्रशासन दोषी पाया गया अब देखना है कि पुत्तू तिवारी हत्याकांड की सुई किधर इंगीत करती है।

रिपोर्ट—अजय कुमार तिवारी

पढ़ें :- अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप में डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय ने तीन स्वर्ण व दो कांस्य पदक प्राप्त किया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...