1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MIG-21 Plane Crash: हनुमानगढ़ में IAF का मिग-21 फाइटर क्रैश, 2 लोगों की मौत

MIG-21 Plane Crash: हनुमानगढ़ में IAF का मिग-21 फाइटर क्रैश, 2 लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटरजेट एक घर पर जा गिरा। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटरजेट एक घर पर जा गिरा। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

पढ़ें :- UP 2nd Phase Voting : यूपी में पिछली बार से कम हुई वोटिंग; जानें किस सीट पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

बता दें कि मिग 21 सिंगल सीटर विमान था। पायलट द्वारा विमान क्रैश होने से कुछ मिनट पहले तकनीकी खराबी की सूचना दी गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...