HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Milestones Color : सड़क के किनारे अलग-अलग कलर में दिखते हैं माइलस्टोन, जानें हर रंग का मतलब

Milestones Color : सड़क के किनारे अलग-अलग कलर में दिखते हैं माइलस्टोन, जानें हर रंग का मतलब

आपने बाइक, कार या बस से सफर करते हुए गांवों व शहरों की सड़कों के किनारे के अलग-अलग रंग के माइलस्टोन (Milestone) जरूर देखें होंगे। जिन पर गौर करें तो हम पाएंगे कि इन पर कुछ अंकित होता है और अलग-अलग सड़कों पर इनको पीले, हरे, काले और नारंगी पेंट से रंगा गया होता है। क्या आपको पता है कि इन विभिन रनों के माइलस्टोन विशेष प्रकार के संकेत होते हैं। अगर आप नहीं जानते तो हम आपको आज इसके बारे में बताएंगे...

By Abhimanyu 
Updated Date

Milestones Color Meanings : आपने बाइक, कार या बस से सफर करते हुए गांवों व शहरों की सड़कों के किनारे के अलग-अलग रंग के माइलस्टोन (Milestone) जरूर देखें होंगे। जिन पर गौर करें तो हम पाएंगे कि इन पर कुछ अंकित होता है और अलग-अलग सड़कों पर इनको पीले, हरे, काले और नारंगी पेंट से रंगा गया होता है। क्या आपको पता है कि इन विभिन रनों के माइलस्टोन विशेष प्रकार के संकेत होते हैं। अगर आप नहीं जानते तो हम आपको आज इसके बारे में बताएंगे…

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

पीले रंग के माइलस्टोन का मतलब 

सफर के दौरान किसी रोड के किनारे पीले रंग का माइलस्टोन (Yellow Milestone) का पत्थर नजर आता है तो इसका मतलब है कि वो सड़क नेशनल हाइवे है। नेशनल हाइवे के निर्माण और सुधार का जिम्मा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का होता है। NH 24, NH 8, NH14 जैसे कई नेशनल हाइवे देश में हैं।

हरे रंग के माइलस्टोन का मतलब 

अगर आप माइलस्टोन्स पर हरे रंग (Green Milestones) की पट्टी देखते हैं, तो समझ जाइए कि आप जिस सड़क पर सफर कर रहे हैं वो राज्य हाइवे है। उस सड़क के निर्माण और देखभाल का जिम्मा राज्य सरकारों का है। आमतौर पर राज्यों के बाद, अलग-अलग शहरों में जाने के लिए ये हाइवे इस्तेमाल होते हैं।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

काले, नीले या सफेद के माइलस्टोन का मतलब 

सड़क किनारे काले, नीले या सफेद माइलस्टोन्स (Black, Blue or White Milestones) दिखें, तो इसका मतलब है कि आप किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर चुके हैं। इन सड़कों के निर्माण और रखरखाव का जिम्मा शहर के नगर निगम का होता है।

नारंगी रंग के माइलस्टोन का मतलब

सड़क किनारे अगर आपको नारंगी रंग के माइलस्टोन (Orange Milestone) दिखाई दें, तो इसका मतलब है कि आप किसी गांव में प्रवेश कर चुके हैं। नारंगी पट्टियां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से भी जुड़ी रहती हैं।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...