HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. MLC Final 2023 : Mumbai Indians ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का खिताब, कप्तान पूरन के तूफान में उड़ी सिएटल ऑर्कास

MLC Final 2023 : Mumbai Indians ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का खिताब, कप्तान पूरन के तूफान में उड़ी सिएटल ऑर्कास

MLC Final 2023 : मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। एमआई ने अमेरिकी लीग के फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कास को 7 विकेट से मात दी है। फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 183 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन 137 रनों की तूफानी पारी की मदद से टीम ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। 

By Abhimanyu 
Updated Date

MLC Final 2023 : मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (Mumbai Indians New York) ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। एमआई ने अमेरिकी लीग के फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) को 7 विकेट से मात दी है। फाइनल मुकाबले में सिएटल ऑर्कास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 183 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की 137 रनों की तूफानी पारी की मदद से टीम ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

पढ़ें :- South Africa T20 World Cup Squad : साउथ अफ्रीका ने घोषित की अपनी वर्ल्ड कप टीम; IPL के धुरंधरों को मिला मौका

ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (Mumbai Indians New York) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas) टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, सिएटल ऑर्कास की ओर से क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 52 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत खराब रही। स्टीवन टेलर पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर भी शून्य रहा। इसके बाद 62 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा, शायन जहाँगीर 10 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन निकोलस पूरन लगातार एक छोर से सिएटल ऑर्कास के गेंदबाजों पर प्रहार करना जारी रखे हुए थे।

एमआई न्यूयॉर्क को 137 के स्कोर पर इस मैच में तीसरा झटका ब्रेविस के रूप में लगा, जो 20 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. इसके बाद निकोलस पूरन ने अपना शतक पूरा करने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। पूरन के बल्ले से 55 गेंदों में 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से 137 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। फाइनल में धमाकेदार बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाने वाले पूरन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कैमरून गैनन (Cameron Gannon) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

 

पढ़ें :- भारतीय मूल के खिलाड़ी ने बुमराह को छोड़ा पीछे, जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...