HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Mobile phone exports from India :भारत में अप्रैल से अगस्त तक मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना, 5.5 अरब डॉलर रहा

Mobile phone exports from India :भारत में अप्रैल से अगस्त तक मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना, 5.5 अरब डॉलर रहा

भारत से चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना होकर 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,700 करोड़ रुपए) हो गया।  मोबाइल उद्योग निकाय सीसीईए ने यह जानकारी दी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mobile phone exports from India : भारत से चालू वित्त वर्ष में अगस्त तक मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना होकर 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,700 करोड़ रुपए) हो गया।  मोबाइल उद्योग निकाय सीसीईए ने यह जानकारी दी। आईसीईए (ICEA)ने कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात अप्रैल-अगस्त 2023 में लगभग तीन अरब डॉलर (लगभग 24,850 करोड़ रुपए) था। खबरों के अनुसार, प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple) ने 23,000 करोड़ रुपए के आईफोन(iphone) निर्यात किए, जो कुल निर्यात के आधे से कुछ ज्यादा हैं। हालांकि, इस संबंध में पूछने पर एप्पल से कोई जवाब नहीं मिला।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

कुल मोबाइल फोन निर्यात पर इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईईए) के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात में 80 प्रतिशत से अधिक की भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “भारत जीवीसी (वैश्विक मूल्य श्रंखला) के लिए पसंदीदा स्थान बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस पर काम प्रगति पर है और प्रतिक्रिया सकारात्मक है।”

मोबाइल फोन कंपनियां (mobile phone companies) इस साल करेंगी एक लाख करोड़ रुपये के उपकरण का निर्यात ICEA के अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में भारत से फोन निर्यात दोगुना होकर 90,000 करोड़ रुपये से अधिक यानी लगभग 11.12 अरब डॉलर हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 45,000 करोड़ रुपये था। सरकार को उम्मीद है कि मोबाइल फोन कंपनियां इस साल एक लाख करोड़ रुपये के उपकरण निर्यात करेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...