कोरोना के केस फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सख्ती शुरू कर दी गयी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की देखरेख में आज बलरामपुर अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, कोविड की लड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह से तैयार है।
UP News: कोरोना के केस फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सख्ती शुरू कर दी गयी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) की देखरेख में आज बलरामपुर अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, कोविड की लड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह से तैयार है।
बता दें कि, आज सुबह लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) पहुंचे। इसी दौरान वहां पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस आकर रुकी। PPE किट पहने वार्ड बॉय मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर स्ट्रैचर पर खुद डिप्टी CM मरीज को स्ट्रैचर पर लेकर चलते हुए दिखे। वहीं, इस दौरन मरीज का बीपी, ऑक्सीजन लेवल और टेम्परेचर की जांच की गई। यही नहीं मरीज को बेड़ से शिफ्ट करते ही एनेस्थेसिया की टीम ने मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट दे दिया। महज 4 मिनट में एंबुलेंस पर लाए मरीज को लाइफ सपोर्ट सिस्टम देने में डॉक्टर कामयाब रहे।
आज बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ में कोविड मरीजों के इलाज की तैयारियों के क्रम में डॉक्टरों द्वारा हमारी देख-रेख में मॉकड्रिल किया गया। उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, कोविड की लड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह से तैयार है।#IndiaFightCorona pic.twitter.com/o4Av6ygXIA
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) April 11, 2023
दरअसल, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यूपी सरकार सर्तक हो गई है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) तैयारियों को जायजा लेने के लिए बलरामपुर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी उपस्थिति में मॉकड्रिल किया गया।