HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Modi cabinet meeting: मोदी कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े फैसले, विश्वकर्मा योजना और पीएम ई-बस सेवा को दी मंजूरी

Modi cabinet meeting: मोदी कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े फैसले, विश्वकर्मा योजना और पीएम ई-बस सेवा को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर एक ब्रीफिंग के दौरान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इस योजना के तहत, सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा। यह योजना 10 वर्षों के लिए बस संचालन का समर्थन करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Modi cabinet meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में कई बैठे फैसले लिए गए। बैठक में हुए फैसले की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर एक ब्रीफिंग के दौरान, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इस योजना के तहत, सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा। यह योजना 10 वर्षों के लिए बस संचालन का समर्थन करेगी।

विश्वकर्मा योजना भी हुई मंजूर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कारीगरों और शिल्पकारों के लिए ‘विश्वकर्मा योजना’ का ऐलान किया। पीएम मोदी के एलान के अगले ही दिन इस योजना को मंजूरी दे दी है। इसका पूरा नाम पीएम ‘विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ या ‘पीएम विकास योजना’ है। यह योजना खास शैली में पारंगत स्किल्ड कामगारों के लिए होगी। ‘विश्वकर्मा योजना’ में 13 से 15 हजार करोड़ रुपये लगाए जाएंगे।

30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, इससे शिल्पकारों को एक लाख रुपये तक का लोन 5 प्रतिशत पर दिया जायेगा। विश्वकर्मा योजना से 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा। छोटे-छोटे कस्बों में अनेक वर्ग ऐसे हैं जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कौशल से जुड़े कार्यों में लगे हैं। इनमें लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूल का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि शामिल हैं।

 

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...