लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया था। इसके तहत घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG price) के दाम में 200 रुपये की कटौती की। इसके बाद अब मिडिल क्लास (Middle Class) को एक नया तोहफा देने की तैयारी हो रही है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले महंगाई को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया था। इसके तहत घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG price) के दाम में 200 रुपये की कटौती की। इसके बाद अब मिडिल क्लास (Middle Class) को एक नया तोहफा देने की तैयारी हो रही है। बता दें कि केंद्र सरकार शहरी मध्यम वर्ग (Middle Class) के लिए एक नई आवास योजना (New Housing Scheme) लेकर आ रही है।
इस योजना के तहत लोगों को बैंकों से कर्ज लेने पर ब्याज में बड़ी राहत दी जाएगी। इसके लिए सरकार अगले 5 वर्षों में 600 अरब रुपये (7.2 अरब डॉलर) खर्च करने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से इस योजना के बारे में बताया था। हालांकि, उन्होंने विस्तार से इसकी जानकारी नहीं दी थी।
जानें क्या है प्लान?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर में सूत्र के हवाले से बताया है कि इस योजना के तहत 90 लाख रुपये तक के लोन पर 3-6.5% के बीच वार्षिक ब्याज सब्सिडी की पेशकश की जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि 20 साल की अवधि के लिए लिया गया 5 करोड़ रुपये से कम का होम लोन प्रस्तावित योजना के लिए पात्र होगा। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ब्याज छूट लाभार्थियों के होम लोन अकाउंट (Home Loan Account) में एडवांस के तौर पर जमा की जाएगी। यह योजना साल 2028 तक के लिए लागू की जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि इस योजना से शहरी क्षेत्रों में कम आय वाले समूहों में 2.5 मिलियन लोन आवेदकों को लाभ हो सकता है।
हालांकि, आवास और शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Development) और वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। बैंक अधिकारियों ने कहा कि इस योजना को लेकर लेंडर्स यानी बैंकों की जल्द ही सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक होने की संभावना है। खबर ये भी है कि बैंकों ने लाभार्थियों की पहचान करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि इस साल के अंत में प्रमुख राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) भी है। इससे पहले सरकार अलग-अलग वर्ग के लिए कई तोहफे दे रही है। हाल ही में एक खास वर्ग के लिए विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Scheme) की शुरुआत की गई है। वहीं, महंगाई को लगाम लगाने के लिए घरेलू रसोई गैस (LPG price) की कीमतों में लगभग 18 फीसदी की कटौती की गई है।