HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी सरकार बेचेगी सस्ता सोना, जानें कब से शुरू होगी बिक्री

मोदी सरकार बेचेगी सस्ता सोना, जानें कब से शुरू होगी बिक्री

हाल के वर्षों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में निवेश के प्रति सबसे अधिक आकर्षण बढ़ा है। निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प की तलाश के चलते इस योजना में निवेश तेजी से कर रहे हैं। वर्ष 2020-21 और 2021-22 के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के कारण भी गोल्ड बॉन्ड के प्रति झुकाव बढ़ा है। इन दो वर्षों में इन बांड की जितनी बिक्री हुई है, वह नवंबर, 2015 में इस योजना की शुरुआत से हुई कुल बिक्री का 75 प्रतिशत है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । हाल के वर्षों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में निवेश के प्रति सबसे अधिक आकर्षण बढ़ा है। निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प की तलाश के चलते इस योजना में निवेश तेजी से कर रहे हैं। वर्ष 2020-21 और 2021-22 के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के कारण भी गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) के प्रति झुकाव बढ़ा है। इन दो वर्षों में इन बांड की जितनी बिक्री हुई है, वह नवंबर, 2015 में इस योजना की शुरुआत से हुई कुल बिक्री का 75 प्रतिशत है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की अगली किस्त की बिक्री सोमवार से शुरू होकर पांच दिनों तक चलेगी। इस किस्त के लिए सोने का निर्गम मूल्य 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। यह चालू वित्त वर्ष का पहला निर्गम होगा। सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट की पेशकश की है और आवेदकों को इस छूट का लाभ लेने के लिए डिजिटल माध्यम से भुगतान (Payment Through Digital) करना होगा।

रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर, 2015 में इस योजना की शुरुआत से अब तक कुल 38,693 करोड़ रुपये (90 टन सोना) जुटाए गए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 और 2020-21 में कुल 29,040 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई, जो कुल जुटाई गई राशि का लगभग 75 प्रतिशत है। आरबीआई (RBI) ने 2021-22 के दौरान एसजीबी (SGB)  की 10 किस्तें जारी कर 12,991 करोड़ रुपये (27 टन) की कुल राशि जुटाई। केंद्रीय बैंक ने 2020-21 में एसजीबी (SGB)  की 12 किस्तें जारी कर 16,049 करोड़ रुपये (32.35 टन) की कुल राशि जुटाई।

मुंबई स्थित निवेश सलाहकार फर्म कैरोस कैपिटल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक ऋषद मानेकिया ने कहा कि एसजीबी को भौतिक सोना रखने के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है और इसमें निवेश करके प्रतिफल भी मिलता है। इसके सरकार द्वारा समर्थित होने और सुरक्षा की दृष्टि से यह फायदेमंद विकल्प है। रिजर्व बैंक (Reserve Bank) भारत सरकार की तरफ से बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है। आरबीआई (RBI)ने कहा कि एसजीबी (SGB)  की अवधि आठ वर्ष के लिए होगी, जिसमें 5वें वर्ष के बाद इसे समय पूर्व भुनाया जा सकता है। इस विकल्प का उपयोग उस तिथि पर किया जा सकता जिस पर ब्याज देय है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...