1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Monsoon Update : यूपी में 30 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 25 जिलों में एक्टिव है मानसून

Monsoon Update : यूपी में 30 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश के 25 जिलों में एक्टिव है मानसून

Monsoon Update : Heavy rain alert in UP till August 30, Monsoon is active in 25 districts of the state

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग (Weather Department) ने भी 30 अगस्त तक यूपी (UP) में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Weather Department) ने लखनऊ-वाराणसी-प्रयागराज समेत 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता (Director of Zonal Science Center JP Gupta) बताते हैं कि लखनऊ समेत प्रदेश भर में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

जेपी गुप्ता (JP Gupta) ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 4.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो कि अनुमान से 25 फीसदी कम है। जेपी गुप्ता बताते हैं कि मानसून अंतिम दौर है। मानसून शुरू होने से लेकर अब तक 44 फीसदी बारिश कम हुई है, जिसे कवर कर पाना नामुमकिन है।

यूपी के 25 जिले में एक्टिव है मानसून

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून 25 शहरों में एक्टिव है। इसमें प्रमुख रूप से मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, झांसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, लखनऊ, बहराइच, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, सोनभद्र, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे जिले शामिल है। इन जिलों में सोमवार को बादल की गरज चमक के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

अपने अंतिम चरण में है मानसून

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

मानसून अपने अंतिम चरण में है। जहां बीते 24 घंटे में 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई। तो वहीं अनुमान से 25 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताया कि बारिश का असर पूर्वांचल में ज्यादा देखने को मिलेगा।

जेपी गुप्ता (JP Gupta)  ने बताया प्रदेश भर में मानसून शुरू होने से अब तक 44 फीसदी कम बारिश हुई है। औसत अनुमान के अनुसार अब तक 577.3 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन 321.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। जेपी गुप्ता यह भी बताते हैं कि मानसून का अंतिम दौर चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...