यूपी का मुरादाबाद जिला पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। अब इस जिले के नाम में एक और ख्याति जुड़ गयी है। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाईल कंपनी आईफोन एपल के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) मुरादाबाद के सबीह खान बन गए है। मुरादाबाद ही नहीं पास के जनपद में भी खुशी का माहौल है, क्यूंकि सबीह खान के पिता सईद यू खान रामपुर जनपद के रहने वाले थे।
मुरादाबाद। यूपी का मुरादाबाद जिला पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। अब इस जिले के नाम में एक और ख्याति जुड़ गयी है। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाईल कंपनी आईफोन एपल के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) मुरादाबाद के सबीह खान बन गए है। मुरादाबाद ही नहीं पास के जनपद में भी खुशी का माहौल है, क्यूंकि सबीह खान के पिता सईद यू खान रामपुर जनपद के रहने वाले थे। 1963 में सईद यू खान की शादी मुरादाबाद के पीतल कारोबारी की पोती से उनकी शादी हुई थी शादी के बाद से यह मुरादाबाद में ही आकर रहने लग गए थे। सबीह खान का जन्म मुरादाबाद में ही हुआ था।
टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री हासिल की
विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी और आईफोन निर्माता एपल के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद में हुआ था। सबीह खान के पिता सईद यू खान रामपुर के रहने वाले थे। 1963 में सईद यू खान की शादी साजदा खान से हुई थी। साजदा खान मुरादाबाद के पीतल कारोबारी यार मोहम्मद खान की पोती है। शादी के बाद वह मुरादाबाद आकर पीतल कारोबार से जुड़ गए और मुरादाबाद में ही बस गए। माता पिता की शादी के तीन साल बाद सबीह खान का जन्म हुआ उनकी की पांचवी तक की शिक्षा मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल में पूरी करने के बाद माता पिता के साथ सिंगापुर चले गए। वहां जाकर उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री हासिल की।
उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। सबीहखान सबसे पहली बार एपल कंपनी से 1995 जुड़े। 30 बर्षो में सबीह खान एपल कंपनी के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में अलग-अलग पदों पर रहे। एपल कंपनी में 2019 में उन्होंने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस के तौर पर कार्यकारी टीम की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
सिंगापुर जाने के बाद पहली बार कब मुरादाबाद आये सबीह खान?
सबीह खान माता पिता के साथ सिंगापुर जाकर बस गए,क्यूंकि सबीह खान की ननिहाल मुरादाबाद की है। साल 2010 में सबीह खान के ममेरे भाई की शादी थी तो वह 16 साल बाद इस शादी में शामिल होने आये थे। शादी में आने के बाद रिश्तेदारों ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया उन्होंने भी मुरादाबाद और रामपुर के रिश्तेदारों को गले लगाया। सभी से उनके परिवारों का हाल चाल जाना और खूब बातें की। शादी में खूब डांस भी किया इसके बाद भी वह कई बार मुरादाबाद आते रहे। सबीह खान पत्नी और तीन बच्चों के साथ सिंगापुर में रहते हैं। उनके दो छोटे भाई हैं जिसमें शमी खान लंदन और सलमान खान सिंगापुर में ही रहते हैं।
भारतवंशी अधिकारियों की विशिष्ट श्रेणी में सबीह खान शामिल

सबीह खान आईफोन निर्माता एप्पल के सीओओ के पद पर पदोन्नत होने के बाद इंदिरा नूयी, सत्य नडेला और सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। ये दिग्गज वैश्विक कंपनियों में शीर्ष पदों पर रह चुके हैं या है। सबीह इस महीने के अंत में जेफ – विलयम्स की जगह लेंगे। वर्ष 2019 में उन्हें कंपनी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) बनाया गया था। उन्होंने पिछले छह वर्ष में एप्पल की वैश्विक। आपूर्ति श्रृंखला का नेतृत्व किया और योजना, खरीद, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स एवं उत्पाद पूर्ति की देखरेख की है। एप्पल में शामिल होने से पहले 1995 में ‘उन्होंने जीई प्लास्टिक्स में ‘एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर’ और प्रमुख’अकाउंट टेक्निकल लीडर’ के रूप में काम किया।
टिम कुक ने की तारीफ
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि सबीह शानदार रणनीतिकार हैं। उन्होंने एप्पल की सप्लाई चेन को नई ऊंचाइयों दी हैं। 03 दशक से एप्पल में कार्यरत हैं सबीह एप्पल में तीन दशक से जेफ विलयम्स की जगह लेंगे एप्पल में तीन दशक से कार्यरत अभी वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) के रूप में कार्यरत हैं।
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह