1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद: भूमाफिया अभिनंदन और नमन जैन का वन विभाग की जमीन पर कब्जा, अवैध तरीके से बनाया शोरूम, सरकार में ऊंची पहुंच का करता है दावा

मुरादाबाद: भूमाफिया अभिनंदन और नमन जैन का वन विभाग की जमीन पर कब्जा, अवैध तरीके से बनाया शोरूम, सरकार में ऊंची पहुंच का करता है दावा

विवादित जमीन पर गैर कानूनी तरीके से बने शोरूम को कुछ दिनों के लिए सील भी किया गया था लेकिन भूमाफिया अभिनंदन जैन और नमन जैन ने अपनी रसूख से उसे खुलवा लिया। यही नहीं शोरूम के पास की जमीन को भी उसने गैरकानूनी तरके से कब्जा कर रखा है। शिकायत पर पीड़ित को वो अपनी ऊंची पहुंच का हवाल देकर धमकाता भी है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद में विवादित जमीनों पर कब्जा और उसकी खरीद फरोख्त करने वाले भूमाफिया अब योगी सरकार में ऊंची पहुंच का दावा करने लगे हैं। इसके चलते मुरादाबाद में वो हर गैरकानूनी काम अंजाम दे रहे हैं। संघ और सरकर से जुड़े होने का दावा कर वो अधिकारियों पर भी धौंस जमाते हैं। अब भूमाफिया अभिनंदन जैन और नमन जैन का एक और विवादित मामला सामने आया है। इन्होंने एक विवादित जमीन पर बड़ा शोरूम बनाया। साथ ही बगल की वन विभाग की हरीत पट्टी पर भी गैर कानूनी तरीके से कब्जा जमा लिया है।

पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रेसिडेंट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी रहे मौजूद

विवादित जमीन पर गैर कानूनी तरीके से बने शोरूम को कुछ दिनों के लिए सील भी किया गया था लेकिन भूमाफिया अभिनंदन जैन और नमन जैन ने अपनी रसूख से उसे खुलवा लिया। हालांकि, ये​ बिल्डिंग मुरादाबाद विकास प्राधिकारण के नियमों के विपरित अभी भी बनी है। इसके बावजूद इनपर कार्रवाई नहीं हो रही। बताया जा रहा है कि, शोरूम के पास की जमीन को भी उसने गैरकानूनी तरके से कब्जा कर रखा है।

वन विभाग के पेड़ कटवाया
अभिनंदन जैन और नमन जैन ने वन विभाग की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। वन विभाग की हरित पट्टी पर मौजूद पेड़ों को भी इन्होंने कटवा दिया। भूमाफिया अब उस जमीन को पार्किंग के लिए उपयोग कर रहे हैं।

कई विवादित जमीनों पर किए हैं कब्जा
यही नहीं, अभिनंनद जैन, नमन जैन और इसके साथी अर्पित मिश्रा व गोपाल मिश्रा ने मुरादाबद में कई विवादित जमीनों पर कब्जा कर रखा है। पीड़त जब अपनी शिकायत करते हैं तो उन पर जमीन को बेचने का भी ये दबाव बनाते हैं। कई को तो डरा—धमका कर उनकी जमीनों को कौड़ियों के दाम में खरीद लेते हैं, जिसके बाद उसे करोड़ में बेच देते हैं या फिर उस पर अपना कब्जा जमाए रखते हैं।

किराए पर दिखा था घर, उसको भी किया कब्जा
मंडी चौक स्थित राजो गली इलाके में अभिनंदन जैन और नमन जैन ने एक घर को किराए पर लिया था, जिस पर कुछ दिनों बाद इन्होंने कब्जा कर लिया। कई बार इन पीड़ित युवतियों ने मकान को वापस देने की गुहार लगाई लेकिन दबंग उनको धमकाता रहा। शिकायत के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई।

पढ़ें :- 'ममता बनर्जी बंगाल में मुसलमानों को दे रहीं धोखा...' कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का वक्फ कानून पर बड़ा बयान

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...