1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद: भूमाफिया नमन जैन और अभिनंदन जैन की दबंगई, किराए पर लिया घर फिर कर लिया कब्जा, दर-दर की ठोकर खा रहे पीड़ित

मुरादाबाद: भूमाफिया नमन जैन और अभिनंदन जैन की दबंगई, किराए पर लिया घर फिर कर लिया कब्जा, दर-दर की ठोकर खा रहे पीड़ित

मुरादाबाद में संघ प्रचारक के संरक्षण में विवादित जमीनों को कब्जाने वाले नमन जैन और अभिनंदन जैन (मुन्ना जैन) की करतूत उजागर होने लगी है। अपनी रसूख के चलते वो बेसहारा लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद में संघ प्रचारक के संरक्षण में विवादित जमीनों को कब्जाने वाले नमन जैन और अभिनंदन जैन (मुन्ना जैन) की करतूत उजागर होने लगी है। अपनी रसूख के चलते वो बेसहारा लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। मामला मंडी चौक स्थित राजो गली इलाके का है, जहां दो युवतियों के मकान का ताला तोड़कर इन दबंगों ने उस पर कब्जा कर लिया था। पीड़िता अपनी शिकायत लेकन दर-दर भटकती रहीं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित युवतियों का कहना है कि, दबंग ऊंची पहुंच का हवाला देकर उनको धमकाता है और उनकी कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी खारिज

किराए लिया फिर कर लिया कब्जा
साक्षी महरोत्रा और नेहा महरोत्रा दो बहने हैं। लंबे समय से इनका परिवार इसी मकान में रहता था। माता​-पिता के देहांत के बाद दोनों बहने बाहर रहने लगीं, जिसमें एक की शादी हो चुकी है। वहीं, इस मकान के एक भाग को इन्होंने अभिनंदन जैन को 2015 में किराए पर दिया था। इसके बाद नमन जैन और अभिनंदन जैन ने मिलकर इस मकान पर कब्जा जमा लिया। कई बार इन पीड़ित युवतियों ने मकान को वापस देने की गुहार लगाई लेकिन दबंग उनको धमकाता रहा। शिकायत के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई।

फर्जी तरीके से कराई मकान की रजिस्ट्री
अभिनंदन जैन और नमन जैन ने फर्जी तरीके से साक्षी और नेहा महरोत्रा के मकान की रजिस्ट्री करा ली। इसके जरिए अब वो इस मकान पर अपने कब्जा कर लिया। पीड़ित युवतियां न्याय की उम्मीद के लिए आलाधिकारियों के चक्कर लगाती रहीं लेकिन उनको कहीं से राहत नहीं मिली। दरअसल, इसके पीछे अभिनंदन जैन और नमन जैन की ऊंची पहुंच बताई जा रही है। कहा जा रहा कि इनकी पहुंच के कारण इन पर कार्रवाई नहीं होती है।

ताला तोड़कर घर के सामान को किया गायब
अपनी ऊंची रसूख का दावा करने वाले अभिनंदन जैन और नमन जैन इस मकान पर कब्जे के बाद उसका ताला तोड़ दिए। उन्होंने घर में रखे सामान तक को गायब कर दिया। पीड़ित युवतियां अब अपने ही मकान में रहने के लिए दर-दर भटक रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या संघ प्रचारक के संरक्षण में ये पदाधिकारी अब महिलाओं की जमीनों पर कब्जा करेंगे? क्या सरकार इन पर कोई कार्रवाई करेगी या फिर ये इसी तरह से सरकार में ऊंची पहुंच का दावा करके लोगों की जमीनों पर कब्जा करते रहेंगे।

ऊंची रसूख का हवाला देकर पीड़ितों को है धमकाता
जब पीड़ित बहने अपने मकान पर जाती हैं तो अभिनंदन जैन और नमन जैन उन्हें धमकाते हैं। ऐसा नहीं कि, इन्होंने केवल इस जमीन पर ही अपना कब्जा किया है। मुरादाबाद में ऐसी कई जमीने हैं, जिस पर इन्होंने अपना कब्जा किया है। कई विवादित जमीनों को अपनी रसूख का इस्तेमाल कर कौड़ियों के दाम में खरीद लेते हैं,​ जिसके बाद उन्हें करोड़ में बेंच देते हैं।

पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रेसिडेंट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी रहे मौजूद

चंद दिनों में बने अरबों के मालिक
नमन जैन और अभिनंदन जैन (मुन्ना जैन) के गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। अर्पित मिश्रा और गोपाल मिश्रा भी इसमें शामिल हैं, जो विवादित जमीनों को कौड़ियों के दाम में खरीदकर करोड़ों में बेचते हैं। सूत्रों ने बताया कि, मुरादाबाद में इन्होंने कई बेश्कीमती जमीनों पर भी अपना कब्जा बनाया है। विवादित जमीनों से कमाए हुए रुपयों को अब ये दूसरे राज्यों में भी लगा रहे हैं। इनके खिलाफ काफी दिनों पहले अशोक सिंघल की पुत्रवधु ने शिकायत की थी लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

सरकार का नाम लेकर लोगों को हैं डराते
इन सभी पर एक संघ प्रचारक का हाथ है। ये भी उसमें पदाधिकारी हैं और अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हैं। इसके जरिए पुलिस-प्रशासन भी इनसे बचता है। नमन जैन और अभिनंदन जैन ने मुरादाबाद में कई लोगों की जमीनों पर कब्जा किए हैं। बेवस लोगों को ये डरा-धमकाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या योगी राज की जीरो टॉलरेंस नीति पर ये भूमाफिया भारी पड़ रहे हैं। आखिर इन पर शिकंजा क्यों नहीं कसा जा रहा है?

दिल्ली रोड़ पर है विवादित शोरूम
नमन जैन और अभिनंदन जैन की दिल्ली रोड़ पर एक विवादित शोरूम भी है। बताया जाता है कि, जिस जमीन पर ये शोरूम बना है वो भी विवादित है। अपनी रसूख का इस्तेमाल कर इन्होंने यहां पर अपना शोरूम बनाया है। इन्होंने सरकार में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर ये सब काम किया है, जिसके कारण अधिकारी भी इनसे बचते हैं।

 

 

पढ़ें :- 'ममता बनर्जी बंगाल में मुसलमानों को दे रहीं धोखा...' कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का वक्फ कानून पर बड़ा बयान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...