HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:पार्श्वनाथ मॉल पर नगर निगम का छापा,45 लाख न जमा करने पर किया सील

मुरादाबाद:पार्श्वनाथ मॉल पर नगर निगम का छापा,45 लाख न जमा करने पर किया सील

By रूपक त्यागी 
Updated Date

नगर निगम का हाउस और वाटर टैक्स की बकाया राशि न देने वालो के खिलाफ नगर निगम एक्शन मॉड में नज़र आ रहा है, टैक्स बकाये को वसूलने के लिए इस बार नगर निगम ने बड़े बकाएदारों के ख़िलाफ़ युद्धस्तर पर बिगुल बजाकर सीलिंग की कार्यवाही शुरू कर बकाया वसूलने का अभियान शुरू कर दिया है, नगर निगम मुरादाबाद में ऐसे बड़े बकायदारों के खिलाफ सख्ती एक्शन लेकर कार्यवाही कर रही है, नगर निगम अधिकारियों ने आज बक़ाया टेक्स वसूली अभियान के तहत मुरादाबाद-दिल्ली रोड पर स्थित पाश्र्वनाथ बिल्डर के मॉल में दर्जनों दुकानों को सीज कर दिया है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

उत्तर प्रदेश शासन से सभी विभागों को राजस्व की वसूली को लेकर सख़्त निर्देश दिए गए हैं, इसी आदेश के बाद नगर निगम मुरादाबाद नेहा उडेक्स और वाटर टैक्स के बकायेदारों से सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है, आज नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा पहुंची और इस मॉल पर 45 लाख रुपये की वसूली के लिए मॉल की कई दुकानों पर कार्यवाही करते हुए उनको सीज कर दिया , सीज हुई दुकानों के मालिकों ने काफी हंगामा भी किया लेकिन नगर निगम की टीम और भारी पुलिस पोस्ट देखकर वह शांत हो गए वहीं मुरादाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह का कहना है कि शहर के बड़े टैक्स बकायेदारों से बकाए को वसूलने को लेकर कार्यवाही की जा रही है जिसमे पार्श्वनाथ प्लाजा पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है, क्योकि उनके खिलाफ 45 लाख का टेक्स बक़ाया था, इसीलिए मॉल की कई दुकानों को सील कर दिया गया है अगर मॉल प्रशासन हाउस टैक्स का बकाया जमा करा देगा तो फिर सील खोली जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...