HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद:मुगलपुरा थाना क्षेत्र में हुई लाखो की चोरी का पुलिस ने 12 घंटे में ही किया पर्दाफाश

मुरादाबाद:मुगलपुरा थाना क्षेत्र में हुई लाखो की चोरी का पुलिस ने 12 घंटे में ही किया पर्दाफाश

By रूपक त्यागी 
Updated Date
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले पीतल निर्यातक के घर बीती रात लाखों रुपए की चोरी से हड़कंप मच गया था,पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही लाखों की चोरी का खुलासा किया है,और चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले पीतल निर्यातक के घर में बीती रात घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात और नकदी की चोरी हो गई थी जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की तफ्तीश में जुट गई, पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए सभी को हैरान कर दिया क्योंकि चोरी की घटना अंजाम देने वाला कोई और नही बल्कि उसी घर मे काम करने वाली महिला निकली, पूरे परिवार को घर में काम करने वाली महिला पर पूरा भरोसा था,लेकिन इस महिला ने पूरे परिवार का भरोसा तोड़ते हुए घर में यह चोरी की घटना को अंजाम दिया है, मुरादाबाद पुलिस ने घटना के बाद से तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा किया है और चोरी किया गया डायमंड नेकलेस, सोने चांदी के आभूषण जिनकी कीमत तकरीबन ₹15,20,000 है उसे बरामद कर लिया है, साथ ही युवती घर में रखी नगदी भी ले गई थी पुलिस ने उस नकदी को भी बरामद कर लिया है।
घर में काम करने वाली महिला ने थोड़े से पैसों के लालच में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला लेकिन मुरादाबाद पुलिस की काबिलियत के चलते हैं उसकी सारी चालाकी फेल हो गई है क्योंकि चोरी के चंद घंटों के बाद ही आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस को जानकारी मिली थी निर्यातक के घर में चोरी हुई है पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा किया है और चोरी किया गया सारा सामान और नकदी को बरामद कर लिया गया है।
रिपोर्ट:- रूपक त्यागी

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...