HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IAS Transfer : यूपी में एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों का तबादला, मेरठ-रायबरेली समेत 6 जिलों के DM बदले

IAS Transfer : यूपी में एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों का तबादला, मेरठ-रायबरेली समेत 6 जिलों के DM बदले

योगी सरकार 2.0 के अब यूपी में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादला हुआ था। जिसमें कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए थे। इसके बाद अब कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदल दिए गए हैं। इसमें मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया और रायबरेली में नए डीएम की तैनाती की गई है। सिद्धार्थनगर के डीएम रहे दीपक मीणा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार 2.0 के अब यूपी में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादला हुआ था। जिसमें कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए थे। इसके बाद अब कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदल दिए गए हैं। इसमें मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, देवरिया और रायबरेली में नए डीएम की तैनाती की गई है। सिद्धार्थनगर के डीएम रहे दीपक मीणा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है।

पढ़ें :- India All Out: चेन्नई टेस्ट में भारत की पारी 376 के स्कोर पर सिमटी; आर अश्विन खेली 113 रनों की शानदार पारी

योगी सरकार ने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) को प्रतीक्षारत किया है। अब उनकी जगह पर माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा दीपक मीणा (IAS 2011) को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है। नेहा जैन (IAS 2014) अब कानपुर देहात की नई डीएम होंगी। यहां पर तैनात जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) को देवरिया का नया डीएम बनाया गया है।

संजीव रंजन (IAS 2013) को डीएम सिद्धार्थनगर के रूप में तैनाती दी गई है। मेरठ के नगर आयुक्त रहे मनीष बंसल (IAS 2014) को डीएम संभल के पद पर भेजा गया है। देवरिया के डीएम आशुतोष निरंजन को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण को हटाकर सचिव समाज कल्याण बनाया गया है।

योगी सरकार ने मेरठ के डीएम रहे के बालाजी (IAS 2010) को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। बलकार सिंह (IAS 2004) को एमडी जल निगम बनाया गया है। अनुराग यादव (IAS 2000) सचिव कृषि बनाये गये हैं।

इन IAS  अफसरों का हुआ तबादला

पढ़ें :- Tirupati Laddu Case: प्रसाद की लैब रिपोर्ट में सामने आया चौंकाने वाला सच, CM नायडू बोले- 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा'
  • DM रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) प्रतीक्षारत किए गए हैं.
  • दीपक  मीणा  (IAS 2011) को मेरठ का डीएम बनाया गया है.
  • नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की नयी DM बनी हैं.
  • जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बने हैं.
  • संजीव रंजन (IAS 2013) को सिद्धार्थनगर का डीएम बनाया गया है.
  • समीर वर्मा सचिव pwd को सचिव समाज कल्याण बनाया गया है.
  • देवरिया के  DM आशुतोष निरंजन प्रतीक्षारत किए गए हैं.
  • बलकार सिंह को जलनिगम का एमडी बनाया गया है.
  • आईएएस अनुराग यादव को सचिव कृषि बनाया गया है.
  • मनीष बंसल संभल के कलेक्टर बनाये गये.
  • माला श्रीवास्तव रायबरेली की नई DM होंगी.

14 आईपीएस अफसरों का हुआ थातबादला

इससे पहले योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था. आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस तो अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। वहीं, बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस बबलू कुमार को मुरादाबाद और सचिंद्र पटेल को कुशीनगर एसपी पद से हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। अब कुशीनगर में धवल जायसवाल को नया एसपी नियुक्त किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...