HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 32 MP सेल्फी कैमरे के साथ मोटोरोला के नए फोन की हुई एंट्री; चेक करें फीचर्स और कीमत

Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 32 MP सेल्फी कैमरे के साथ मोटोरोला के नए फोन की हुई एंट्री; चेक करें फीचर्स और कीमत

Moto G Stylus 5G Launched in the US: स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने अपने नए Moto G Stylus 5G (2024) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को घरेलू बाजार यानी अमेरिका में Stylus pen के साथ पेश किया है। नया डिवाइस Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 32 MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। आइये मोटोरोला के नए फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Moto G Stylus 5G Launched in the US: स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला ने अपने नए Moto G Stylus 5G (2024) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को घरेलू बाजार यानी अमेरिका में Stylus pen के साथ पेश किया है। नया डिवाइस Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट और 32 MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। आइये मोटोरोला के नए फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- रजनीश कुमार और मोहनदास पई Byju's सलाहकार समिति से हटे, संस्थापक रविंद्रन ने कही ये बात

Moto G Stylus 5G (2024) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है और यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। नया फोन 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है।

मोटोरोला के नया स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का एफ/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। डिवाइस में सेल्फी के लिए F/2.4 अपर्चर के साथ काम करने वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

नए फोन की कीमत

मोटोरोला ने अपने स्टाइलस फोन को अमेरिकी बाजार में $399.99 यानी करीब 35,000 भारतीय रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में इस फोन को लॉन्च किए जाने की कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इस फोन के भारत में जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

पढ़ें :- भीषण गर्मी में कूलर चलाने पर बढ़ जाती है चिपचिपाहट और उमस, तो फॉलो करें ये टिप्स,ठंडा हो जाएगा कमरा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...