MP-Chhattisgarh Election 2023 Live : मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी व्यवस्था की है। मतदान शुरू होने से पहले ही कई जगहों पर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। वहीं, पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोट डालने को लेकर काफी रूझान देखा जा रहा है।
MP-Chhattisgarh Election 2023 Live : मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी व्यवस्था की है। मतदान शुरू होने से पहले ही कई जगहों पर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। वहीं, पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोट डालने को लेकर काफी रूझान देखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 27.62 फीसदी वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 19.65 फीसदी मतदान होने की खबर है। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है। जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है। मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर हैं। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। राज्य में 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
सीएम शिवराज ने पत्नी व परिवार के साथ किया मतदान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में पत्नी साधना सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान किया। शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मजबूत लोकतंत्र और प्रदेश के विकास के लिए मैंने वोट कर दिया है, आप भी अवश्य कीजिये।
मजबूत लोकतंत्र और प्रदेश के विकास के लिए…
मैंने वोट कर दिया है, आप भी अवश्य कीजिये… pic.twitter.com/khH9rAYIgKपढ़ें :- MP Election 2023: मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 45.40 प्रतिशत मतदान, कई जगहों पर हुआ बवाल
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 17, 2023
बीजेपी के पास बस पुलिस, पैसा और प्रशासन है,उनके पास बोलने को कुछ नहीं है: कमलनाथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में वोट डाला। छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं में खासा उत्साह है। इनके (बीजेपी) पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। इसीलिए ये हमेशा हिंदुत्व का मुद्दा बनाते हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जनता बहुत ध्यान से वोट दे। बहुत ख़ास दिन है। बीजेपी के पास बस पुलिस, पैसा और प्रशासन है। उन्होंने दावा किया कि मुझे रात को किसी का वीडियो कॉल आया था कि शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं।
छिंदवाड़ा के सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने दावा किया कि मध्य प्रदेश की व्यवस्था से नाराज जनता इस बार फिर से कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने जा रही है । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। वहीं छिंदवाड़ा के शिकारपुर में मतदान के बाद कमलनाथ शहर के दूसरे मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ शहर का भ्रमण करते दिखे।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, लेकिन मैं CM की रेस में नहीं : ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, लेकिन मैं सीएम की रेस में नहीं हूं. यहां कोई भी सीएम की रेस में नहीं है. यहां सिर्फ विकास और प्रगति की रेस है।
ईडी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है,जनता के लिए काम करने वालों को वोट देगी जनताः टीएस सिंह देव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि जनता उस पार्टी को वोट करेगी जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी। लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में लगातार सवाल पूछ रहे हैं। ईडी का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।