HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mukhtar Abbas Naqvi : इस्तीफे के बाद मुख्तार अब्बास नकवी का दिखा शायराना अंदाज, बोले-सितारों के आगे जहां और भी है…

Mukhtar Abbas Naqvi : इस्तीफे के बाद मुख्तार अब्बास नकवी का दिखा शायराना अंदाज, बोले-सितारों के आगे जहां और भी है…

Mukhtar Abbas Naqvi : राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)  ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। अटकलें तो यहां तक है कि भाजपा उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mukhtar Abbas Naqvi : राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)  ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। अटकलें तो यहां तक है कि भाजपा उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद खुद नकवी मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपने भविष्य को लेकर चली आ रहीं अटकलों को विराम दिया।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

श्री नकवी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह आगे क्या करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का कार्यकाल जरूर पूरा हुआ है, लेकिन सियासी और सामाजिक जीवन का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि सितारों के आगे जहां और भी है, अभी वक्त का इम्तिहां और भी है। नकवी ने कहा कि पूरे समर्पण के साथ समाज के सरोकार को लेकर शुरू से जिस प्रकार काम करता रहा हूं, आगे भी करेंगे।

छह अगस्त को है उपराष्ट्रपति का चुनाव

हालांकि नकवी को उपराष्ट्रपति बनाए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उपराष्ट्रपति को लेकर चुनाव की अधिसूचना पांच जुलाई को जारी कर दी गई थी। छह अगस्त को चुनाव होना है। मतों की गणना भी इसी दिन होगी। 19 जुलाई तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं, जुलाई तक नामांकन वापस हो सकता है। बता दें, 10 अगस्त को मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...