HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, सुल्तानपुर में तीन बच्चों की मां व 34 शादीशुदा महिलाओं ने उठाया योजना का लाभ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, सुल्तानपुर में तीन बच्चों की मां व 34 शादीशुदा महिलाओं ने उठाया योजना का लाभ

बीती 11 व 12 जुलाई को बल्दीराय (Baldirai Vikash Khand )  एवं कुड़वार विकास खंड (Kudwar Vikash Khand ) में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) में विवाहित महिलाओं ही नहीं दो-दो, तीन-तीन बच्चों की मां को भी योजना का लाभ दे दिया गया। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

सुल्तानपुर। यूपी (UP) के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur District) में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बीती 11 व 12 जुलाई को बल्दीराय (Baldirai Vikash Khand )  एवं कुड़वार विकास खंड (Kudwar Vikash Khand ) में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) में विवाहित महिलाओं ही नहीं दो-दो, तीन-तीन बच्चों की मां को भी योजना का लाभ दे दिया गया।

पढ़ें :- मायावती ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल का किया समर्थन, आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस-सपा को घेरा

योजना के लाभार्थियों में शामिल बल्दीराय विकास खंड (Baldirai Vikash Khand ) के महुली गांव की सुनीता, संजू, रीना, मायावती, मीना, मंजू विवाहित हैं, लेकिन इन्हें सामूहिक विवाह (Samuhik Vivah) की सूची में शामिल कर लिया गया।

महुली के निवासियों के अनुसार सुनीता का विवाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था। इनकी ससुराल अयोध्या में है। उनके दो पुत्रियां और एक पुत्र भी है। इसी तरह संजू का विवाह छह वर्ष पहले हुआ था। वह महुली गांव की बहू हैं। उनको एक बेटी व एक बेटा है। रीना के भी दो बेटे हैं। रीना के पिता राम कलप ने बताया कि इनका विवाह आठ वर्ष पहले हुआ था। मायावती (Mayawati) भी महुली गांव की बहू हैं। उन्हें भी तीन संतानें हैं। मीना के भी सात वर्ष की एक पुत्री है। मंजू भी इसी गांव की बहू है और उसकी दो संतानें हैं।

एक विवाह गांव में सही हुआ

ग्रामीणों ने बताया कि केवल एक विवाह गांव में सही हुआ है। बाकी सब गलत तरीके से सरकारी धन की बंदरबाट करने के लिए किया गया है। 11 जुलाई को बल्दीराय विकास खंड (Baldirai Vikash Khand ) में 81 और 12 को कुड़वार में 67 जोड़ों की शादी कराई गई थी। कुड़वार में हुए सामूहिक विवाह (Samuhik Vivah)  में शामिल सरिता व शांति आपस में पहले से ही ननद-भौजाई हैं।

पढ़ें :- सम्भल में हुई हिंसा की आड़ में सपा व कांग्रेस मुस्लिम वोट को रिझाने में लगी : मायावती

महिला का आरोप, शादी कराने के लिए दस हजार रुपये

महुली गांव निवासी रामावती ने बताया कि उनकी पुत्री उमा की शादी दो साल पहले बल्दीराय ब्लाक में कराई गई थी। 12 जुलाई को फिर उसी की शादी कुड़वार ब्लाक (Kudwar  Block) में करा दी गई। उनकी पुत्री को अभी तक पैसा नहीं मिला है। महिला का आरोप है कि शादी कराने के नाम पर 10-10 हजार रुपये लिए गए हैं। धनराशि लेने वाली गांव की कंचन का वह नाम लेती हैं। एसडीएम बल्दीराय प्रवीण कुमार (SDM Baldirai Praveen Kumar)ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, एडीओ समाज कल्याण पर कार्रवाई की संस्तुति

प्रकरण सामने आने के बाद महुली ग्राम विकास अधिकारी राहुल यादव (Mahuli Gram Vikas Adhikari Rahul Yadav) को निलंबित कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय (District Development Officer Ajay Kumar Pandey) के अनुसार प्रथमदृष्ट्या उन्हें सामूहिक विवाह के लिए बनी सूची के सत्यापन का दोषी माना गया है। उन्हें कूरेभार ब्लाक (Kudwar Block) से संबद्ध किया गया है। कुड़वार खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता (Kudwar Block Development Officer Neelima Gupta) को जांच अधिकारी नामित किया गया है। हालांकि राहुल यादव कहते हैं कि उनसे सत्यापन नहीं कराया गया। इस पर डीडीओ (DDO) का कहना है कि यह जांच का विषय है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह (District Social Welfare Officer Amit Kumar Singh) ने बताया कि बल्दीराय में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण (Assistant Development Officer Social Welfare) का प्रभार संभाल रहे अभिषेक गिरि (Abhishek Giri) के निलंबन के लिए सीडीओ (CDO) के माध्यम से शासन से संस्तुति की गई है।

पढ़ें :- बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव , मायावती ने किया बड़ा ऐलान, बताई ये बड़ी वजह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...