मुंबई (Mumbai) के खार इलाके में एक महिला कोरियाई यूट्यूबर (Korean Youtuber)से छेड़छाड़ की घटना एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है। जहां पर दो युवक एक कोरियन लड़की (Korean Girl) को सरेआम बीच सड़क पर सबके सामने छेड़छाड़ कर रहे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुंबई। मुंबई (Mumbai) के खार इलाके में एक महिला कोरियाई यूट्यूबर (Korean Youtuber)से छेड़छाड़ की घटना एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है। जहां पर दो युवक एक कोरियन लड़की (Korean Girl) को सरेआम बीच सड़क पर सबके सामने छेड़छाड़ कर रहे हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि युवती साउथ कोरिया (Girl South Korea) की रहने वाली है। लाइव स्ट्रिमिंग लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming) के दौरान उसके साथ दो युवकों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत की। यह घटना बुधवार रात 8 बजे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक उसे बार बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहे हैं।
एक युवक ने कोरियन युवती (Korean Girl) का हाथ पकड़ा और उसे चूमने की कोशिश करने लगा। इस पर युवती ने उसे सख्ती से दूर रहने के लिए कहा। फिर वो आगे की तरफ चलने लगी पीछे से दोनों युवक स्कूटी से आते हैं और उसे लिफ्ट देने की कोशिश करते हैं। एक लड़का टूटी-फूटी अंग्रेजी में बोलता है- सम, दिस सीट। इस दौरान युवती अपने YouTube चैनल के लिए लाइव स्ट्रिमिंग लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming) कर रही थी।
Last night on stream, there was a guy who harassed me. I tried my best not to escalate the situation and leave because he was with his friend. And some people said that it was initiated by me being too friendly and engaging the conversation. Makes me think again about streaming. https://t.co/QQvXbOVp9F
— Mhyochi in 🇮🇳 (@mhyochi) November 30, 2022
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
इस घटना के बाद से काफी डरी युवती ने ट्वीट कर कहा कि कल रात लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान युवकों ने मुझे परेशान किया। मैंने पूरी कोशिश की कि मामले को आगे न बढ़ाऊं और निकल जाऊं, कुछ लोगों ने कहा कि यह मेरे ज्यादा फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने की वजह से हुआ। इस घटना ने मुझे स्ट्रीमिंग के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
पुलिस ने कहा कि मुंबई में एक कोरियाई महिला को लाइव स्ट्रीमिंग (Live streaming) के दौरान परेशान करने के आरोप में मोबीन चांद मोहम्मद शेख उम्र 19 और मोहम्मद नकीब सदरेआलम अंसारी उम्र 20 को गिरफ्तार किया है। छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवती की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।