HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Priyanka Chaturvedi ने दिया इस्तीफा, बोलीं- जब सदन से ही बाहर कर दिया…

Priyanka Chaturvedi ने दिया इस्तीफा, बोलीं- जब सदन से ही बाहर कर दिया…

शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को संसद टीवी ने इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उन्होंने राज्यसभा से निलंबन के विरोध में उठाया है। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 राज्यसभा सदस्यों को अनियंत्रित व्यवहार के कारण हाल ही में सभापति ने चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया है।  Parliament TV Sansad TV

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने रविवार को संसद टीवी (Sansad TV) से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उन्होंने राज्यसभा (Rajya Sabha ) से निलंबन के विरोध में उठाया है। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) समेत 12 राज्यसभा सदस्यों को अनियंत्रित व्यवहार के कारण हाल ही में सभापति ने चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

बता दें कि सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi)  संसद टीवी (Sansad TV)  के शो ‘मेरी कहानी’ की एंकर थीं। पांच दिसंबर को राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu) को लिखे पत्र में सांसद चतुर्वेदी ने लिखा कि ‘मेरे मनमाने निलंबन ने स्थापित संसदीय मानदंडों और नियमों का पूरी तरह से हनन किया है। यह कदम मेरी आवाज को दबाने के लिए, मेरी पार्टी की आवाज को चैंबर के अंदर रखने से रोकने के लिए उठाया गया। जब संविधान की मेरी प्राथमिक शपथ को पूरा करने से वंचित किया जा रहा है तो ऐसे में संसद टीवी (Sansad TV)  में सेवाएं देने को तैयार नहीं हूं।

अगस्त में संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में अमर्यादित व्यवहार करने के लिए विपक्ष के 12 सांसदों को सभापति नायडू ने निलंबित किया है। इनमें से छह कांग्रेस के, दो-दो शिवसेना व तृणमूल के और माकपा व भाकपा के एक-एक सदस्य शामिल हैं। यह कार्रवाई पिछले सोमवार को की गई थी। इन सभी सांसदों को पूरे चालू शीत सत्र के लिए निलंबित किया गया है। विपक्ष ने इस निलंबन को अलोकतांत्रिक व उच्च सदन के नियमों व प्रक्रिया के खिलाफ बताया है।

सभापति नायडू को लिखे पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi)  ने कहा कि यह निलंबन मेरे संसदीय ट्रैक रिकॉर्ड को खराब करने के लिए किया गया है। मेरी कहानी’ कार्यक्रम का परोक्ष जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम महिला सांसदों को अपनी यात्रा साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करने के मेरे योगदान का अपमान करने के लिए भी उठाया गया है, जबकि यह पहल मैंने अपने कर्तव्यों से परे जाकर की। मैं इसे अन्याय मानती हूं, लेकिन सभापति की नजर में यह वैध है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...