HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. भरोसे का कत्ल! साहिल और निक्की के बीच हुआ कोचिंग में प्यार, दूसरी लड़की के साथ रचाई शादी और प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

भरोसे का कत्ल! साहिल और निक्की के बीच हुआ कोचिंग में प्यार, दूसरी लड़की के साथ रचाई शादी और प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि निक्की अपने प्रेमी साहिल से शादी करना चाहती थी। दूसरी तरफ साहिल के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह करने का दबाव बना रहे थे। आखिरकार दिसंबर, 2022 में साहिल की दूसरी लड़की से मंगनी कर दी। नौ फरवरी को साहिल की शादी तय हो गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्याकर शव को ढ़ाबे के फ्रीज में रख दिया। यही नहीं इस वारदात के बाद आरोपी मंडोठी गांव, इज्जर में बरात ले जाकर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। आरोपी साहिल गहलोत (24) प्रेमिका के शव को ठिकाने लगाता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मामले में युवती के परिजनों और अन्य किसी ने पुलिस में किसी शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल और मृतक युवती निक्की यादव पिछले दो वर्षों से सहमति से संबंधों में थे। साहिल अपने परिजनों के दवाब में दूसरी लड़की से शादी कर रहा था, जबकि निक्की यादव उससे शादी करना चहाती थी।

निक्की यादव व साहिल गहलोत

शादी करने को कहा तो निक्की को मार डाला
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि निक्की अपने प्रेमी साहिल से शादी करना चाहती थी। दूसरी तरफ साहिल के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह करने का दबाव बना रहे थे। आखिरकार दिसंबर, 2022 में साहिल की दूसरी लड़की से मंगनी कर दी। नौ फरवरी को साहिल की शादी तय हो गई। आरोपी ने यह बात निक्की को नहीं बताई थी। किसी तरह निक्की को यह बात पता लग गई। इस पर वो साहिल से शादी करने की जिद करने लगी। ऐसे में साहिल ने डाटा केबल से निक्की का गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को ढ़ाबे के फ्रीज में रखकर अपने घर चला गया और 11 फरवरी को झज्जर बरात ले जाकर दूसरी लड़की शादी कर ली। पुलिस ने निक्की के शव को फ्रीज से बरामद कर लिया है।

निक्की यादव व साहिल गहलोत

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे हुई थी दोनों के बीच दोस्ती
पुलिस ने बताया कि, साहिल उत्तम नगर स्थित एक कोचिंग में एसएससी परीक्षा की कोचिंग के लिए 2018 में गया था। यहां पर स्थित मेडिकल की कोचिंग से निक्की यादव कोचिंग ले रही थी। ये दोनों एक ही बस में रोज साथ आते थे। इस कारण दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों के बीच जल्द ही प्यार हो गया। कोचिंग से पहले व बाद में मिलना जुलना शुरू हो गया। फरवरी, 2018 में साहिल ने ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज में डी फार्मा में दाखिल ले लिया। साहिल के ग्रेटर नोएडा में दाखिला लेने के बाद निक्की ने भी इसी कॉलेज में बीए अग्रेंजी ऑनर्स में दाखिला ले लिया। इसके बाद दोनों ने यहीं किराये के मकान में सहमति संबंध में रहना शुरू कर दिया। दोनों मनाली, रिऋिकेश, हरिद्वार व देहरादून आदि जगह साथ घूमने गए थे।

 

 

 

पढ़ें :- AAP Candidate 2nd List: दिल्ली चुनाव के लिए आप की दूसरी लिस्ट जारी; सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...