HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Nagpur News : नागपुर में RSS मुख्यालय घेरने की कोशिश, तनाव के बाद धारा 144 लागू

Nagpur News : नागपुर में RSS मुख्यालय घेरने की कोशिश, तनाव के बाद धारा 144 लागू

Nagpur News : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में गुरूवार को उस वक्त तनाव फैल गया है, जब भारत मुक्ति मोर्चे (Bharat Mukti Morcha) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संघ मुख्यालय (RSS Headquarters ) घेरने की कोशिश की है। इसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू (Section 144 Imposed)  कर दी गई है। कुछ को हिरासत में लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nagpur News : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में गुरूवार को उस वक्त तनाव फैल गया है, जब भारत मुक्ति मोर्चे (Bharat Mukti Morcha) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संघ मुख्यालय (RSS Headquarters ) घेरने की कोशिश की है। इसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू (Section 144 Imposed)  कर दी गई है। कुछ को हिरासत में लिया गया है।

पढ़ें :- शादी की सालगिरह पर पहले दूल्हा दूल्हन की तरह तैयार हुए दंपत्ति, और फिर उठाया ऐसा कदम जिसे देख सबके उड़ गए होश

नागपुर के पुलिस आयुक्त (Nagpur Police Commissioner) ने बताया कि मोर्चे ने आज रैली या मार्च निकालने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण अनुमति नहीं दी गई। चूंकि कार्यकर्ता सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए हमनें जरीपटका और पंचपाओली इलाकों में धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) कर दी। कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस बताया कि ने भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha)  के 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। बता दें, मोर्चे के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने आज नागपुर (Nagpur)  में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय (RSS Headquarters ) के घेराव का एलान किया था।

आरएसएस पर संविधान विरोधी होने का आरोप
भारत मुक्ति मोर्चा (Bharat Mukti Morcha)  का कहना है कि आरएसएस संविधान विरोधी (RSS Anti Constitution)  है, इसलिए संविधान की रक्षा और देश के मूल निवासियों के मूलभूत अधिकारों को बचाने के लिए नागपुर (Nagpur)  में संघ मुख्यालय (RSS Headquarters )  पर आंदोलन का आह्वान किया गया है। एलान के मुताबिक नागपुर(Nagpur)  के बेजनबाग और इंदोरा से मोर्चा महाल इलाके में स्थित संघ मुख्यालय (RSS Headquarters ) तक जाने वाला था, लेकिन पुलिस ने इसके पहले ही इसे रोक दिया।

पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...