HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Namak Ka Totaka : नमक का ये टोटका सेहत के साथ ही किस्मत के लिए होता है असरदार

Namak Ka Totaka : नमक का ये टोटका सेहत के साथ ही किस्मत के लिए होता है असरदार

फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या आज है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, स्नान, दान, और  पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए की जाने वाली पूजा का विशेष महत्व है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Namak Ka Totaka: फाल्गुन कृष्ण पक्ष की अमावस्या आज है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, स्नान, दान, और  पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए की जाने वाली पूजा का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इसके इस दिन शाम के वक्त नमक का टोटका करने से घर की तमाम समस्या से छुटकारा मिल जाता है। आइये जानते हैं नमक के टोटके के बारे में।

पढ़ें :- Amarnath Gufa Baba Barfani first picture : अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने , 29 जून से शुरू होगी दुर्गम यात्रा

1.अमावस्या के दिन शाम के वक्त पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में पोछा लगाएं। ऐसा करने से घर निगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी और मां लक्ष्मी का वास होगा. साथ ही धन में भी बरकत होगी।
2.परिवार में अगर किसी को नजर जल्दी लगती है तो उसके लिए नमक के टुकड़ों को हाथ में लें और उस व्यक्ति पर 7 बार वारकर पानी में बहा दें। इससे सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।
3.दांपत्य जीवन में खुशी नहीं है और इस  समस्या से निपटने के लिए कांच की कटोरी में नमक डालकर बेडरूम में रख दें। इससे रिश्तों में आने वाली नकारात्मकता दूर हो जाती है। कटोरी में नमक को हर महीने बदलते रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...