HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Nargis Fakhri Birthday Special: खुद को ग्लोबल सिटिजन कहने वाली नरगिस ने इस बीमारी के चलते रातोंरात छोड़ दिया था देश

Nargis Fakhri Birthday Special: खुद को ग्लोबल सिटिजन कहने वाली नरगिस ने इस बीमारी के चलते रातोंरात छोड़ दिया था देश

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) आज अपना 43 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वींस न्यूयॉर्क (Queens New York) में हुआ था. नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन वह उतनी हिट नहीं हो पाईं। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nargis Fakhri Birthday Special: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) आज अपना 43 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वींस न्यूयॉर्क (Queens New York) में हुआ था. नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन वह उतनी हिट नहीं हो पाईं।

पढ़ें :- Ranbir Kapoor ने दादा राज कपूर की इस फिल्म बनाएंगे रिमेक, खुद किया खुलासा

आपको बता दें, नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) खुद को ग्लोबल सिटिजन बताती हैं। कहा जाता है मैरी फाखरी (mary fakhri) से अलग होने के कुछ साल बाद ही नरगिस के पिता मोहम्मद फाखरी (Mohammad Fakhri) का निधन हो गया था।

आपको बता दें, नरगिस (Nargis Fakhri) के पिता पाकिस्तानी थे, वहीं एक्ट्रेस के पास अमेरिकी नागरिकता (U.S. citizenship) है, जिसके चलते वो खुद को ग्लोबल सिटिजन कहती हैं। नरगिस ने केवल 16 साल की उम्र में ही मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर दी थी।

वहीं साल 2004 में वो अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी नजर आईं और इसके बाद नरगिस ने अमेरिका में मॉडलिंग की और एजेंसियों के लिए फ्रीलांसिंग की।

पढ़ें :- Rakul Preet Singh Pic: ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट पिक, वायरल हुई तस्वीरें

उसके बाद साल 2009 में नरगिस उस समय मशहूर हुईं जब वह किंगफिशर कैलेंडर में नजर आईं। किंगफिशर कैलेंडर से फिल्ममेकर इम्तियाज अली का ध्यान उनपर गया और उन्होंने फिल्म रॉकस्टार के लिए नरगिस को साइन कर लिया। वहीं साल 2011 में नरगिस फाखरी की फिल्म रॉकस्टार रिलीज हुई जिसमें वो एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट थीं।

इस फिल्म में उन्हें बहुत पसंद किया गया लेकिन इसके बाद उन्हें कम ही फ़िल्में मिली। इस लिस्ट में मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो और हाउसफुल 3 जैसी फिल्म शामिल हैं।

पढ़ें :- Shweta Tiwari Hot Pic: 44 साल की श्वेता तिवारी ने लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक में इंटरनेट पर मचाई तबाही, देखें हॉट लुक

नरगिस का नाम एक्टर उदय चोपड़ा से जुड़ चुका है दोनों ने एक दूसरे को करीब 2 साल तक डेट किया। वहीं इसके बाद खबरें आईं कि नरगिस अपने ब्रेकअप से काफी टूट गईं और उन्हें नर्वस ब्रेकडाउन हो गया। कहा यह भी गया कि वो उसी रात देश छोड़कर न्यूयॉर्क चली गईं थीं। हालांकि बाद में नरगिस ने बताया कि वो आखिर क्यों देश छोड़कर गई थीं।

दरअसल नरगिस ने बताया कि उन्हें जानलेवा बीमारी हुई थी। नरगिस को जो बीमारी हुई थी, वह आर्सेनिक और लीड पॉयजनिंग नामक बीमारी थी। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मुझे आर्सेनिक और लीड पॉयजनिंग थी और किसी को नहीं पता था कि मुझे क्या हुआ है।

ये बीमारी आपको खाने या पानी किसी भी तरीके से हो सकती है। डॉक्टर ने मेरा चेकअप किया तो वह डर गया क्योंकि इस बीमारी का लेवल बहुत बढ़ गया था। नरगिस ने बताया कि उन्होंने आयुर्वेद पर बेस्ड नैचुरोपैथी से इलाज किया और वो ठीक हो गईं। अब नरगिस बहुत कम फिल्मों में नजर आती हैं।

पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...