Naseer Ahmed Khan jeevan parichay : यूपी की रामपुर (Rampur) जिले में चमरौआ विधानसभा सीट (Chamraua Assembly) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर नसीर अहमद खान (Naseer Ahmed Khan) पहली बार विधायक चुने गए हैं। इन्होंने 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में बसपा (BSP) के प्रत्याशी अली यूसुफ अली (Ali Yusuf Ali) को चुनाव हराया था। इस चुनाव में सपा (SP) के नसीर अहमद खान (Naseer Ahmed Khan) को 87,400 वोट मिला था, जबकि बसपा (BSP) के यूसुफ अली को 53,024 वोट मिला था।
Naseer Ahmed Khan jeevan parichay : यूपी की रामपुर (Rampur) जिले में चमरौआ विधानसभा सीट (Chamraua Assembly) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर नसीर अहमद खान (Naseer Ahmed Khan) पहली बार विधायक चुने गए हैं। इन्होंने 17वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में बसपा (BSP) के प्रत्याशी अली यूसुफ अली (Ali Yusuf Ali) को चुनाव हराया था। इस चुनाव में सपा (SP) के नसीर अहमद खान (Naseer Ahmed Khan) को 87,400 वोट मिला था, जबकि बसपा (BSP) के अली यूसुफ अली (Ali Yusuf Ali) को 53,024 वोट मिला था।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- नसीर अहमद खान
निर्वाचन क्षेत्र – 35, चमरौआ विधानसभा सीट (Chamrauwa Assembly Seat)
जिला – रामपुर,
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- मो. शाह खान
जन्म तिथि- 08 जुलाई, 1938
जन्म स्थान- रामपुर
धर्म- इस्लाम
शिक्षा- स्नातकोत्तर
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास- 27, बेरियान, अकब महल सराय, जनपद- रामपुर
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित