आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में पीएचडी छात्रा से यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोपी एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) को शासन पहले ही निलंबित कर चुका है। इसके बाद अब आईआईटी कानपुर ने अपने पीएचडी पाठ्यक्रम से मोहसिन खान (Mohsin Khan) को निष्कासित कर दिया है।
कानपुर: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में पीएचडी छात्रा से यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोपी एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) को शासन पहले ही निलंबित कर चुका है। इसके बाद अब आईआईटी कानपुर ने अपने पीएचडी पाठ्यक्रम से मोहसिन खान (Mohsin Khan) को निष्कासित कर दिया है। आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों ने निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) के सभी दस्तावेजों को भी आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से हटा दिया जाए।
बता दें कि बीते 11 अप्रैल को मोहसिन को पत्र के माध्यम से उनके टर्मिनेशन की जानकारी भी दे दी गई। कुछ माह पहले आरोपी एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में साइबर सब्जेक्ट में पीएचडी के लिए आवेदन किया था। जिसमें उनका आवेदन स्वीकार करते हुए प्रवेश दे दिया गया था। हालांकि, संस्थान में पीएचडी की एक छात्रा से मोहसिन खान का नाम जुड़ा था। छात्रा ने उसके बाद यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाना (Kalyanpur police station) में लगातार दो एफआईआर दर्ज कराई थी।
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से जुड़े इस चर्चित मामले में कुछ समय पहले पीएचडी छात्रा (PhD Student) ने यूपी के डीजीपी को मेल कर अपनी पूरी बात बताई थी। साथ ही कई साक्ष्य भी सौंप थे। उसके बाद मुख्यालय से ही आरोपी एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) को निलंबित कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से निलंबन की कार्रवाई के बाद अब आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने भी आरोपी एसीपी मोहसिन को अपने संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया है। आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसरों का यह भी कहना था कि एसीपी मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan) लंबे समय से आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से संपर्क में भी नहीं थे। इसलिए फैसला लिया गया है। वहीं उनके टर्मिनेशन की पुष्टि आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल (Director Professor Manindra Agarwal) ने की है।