HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Statue Of Belief : विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम्’ का कथा वाचक मोरारी बापू ​ने किया लोकार्पण

Statue Of Belief : विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम्’ का कथा वाचक मोरारी बापू ​ने किया लोकार्पण

Statue Of Belief :  राजस्‍थान में नाथद्वारा (Nathdwara) बनवाई गई दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) ने किया। नाथद्वारा की शिव प्रतिमा इससे पहले की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा से लगभग ढाई गुना ऊंची है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Statue Of Belief :  राजस्‍थान में नाथद्वारा (Nathdwara) बनवाई गई दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) ने किया। नाथद्वारा की शिव प्रतिमा इससे पहले की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा से लगभग ढाई गुना ऊंची है।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

दुनिया में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा

नाथद्वारा में बनाई गई शिव प्रतिमा की ऊंचाई 369 फीट है, जबकि इससे पहले विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) में स्थित कैलाशनाथ महादेव (Kailashnath Mahadev) की प्रतिमा थी, जिसकी ऊंचाई 144 फीट है। नाथद्वारा की गणेश टेकरी पर लीन और अल्हड़ मुद्रा में निर्मित शिवजी की प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ का निर्माण नाथद्वारा के ही उद्यमी मदन पालीवाल (Madan Paliwal) ने कराया है जो मिराज उद्योग (Miraj Group) के मालिक हैं। इसमें लिफ्ट के जरिए 280 फीट तक दर्शनार्थी जा सकेंगे।

स्टेच्यू आफ लिबर्टी बनाने वाली कंपनी ने किया तैयार

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला

नाथद्वारा की शिव प्रतिमा का निर्माण अमेरिका की उसी कंपनी को दिया गया था, जिसने अमेरिका की स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) को तैयार किया है। यह प्रतिमा अपनी ऊंचाई की वजह से बीस किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगती है। इस प्रतिमा के निर्माण में 2,600 टन स्टील, 2,601 टन लोहा, 26 हजार 618 क्यूबिक मीटर सीमेंट और कॉन्क्रीट लगी है।

प्रोजेक्ट के सीनियर मैनेजर मुनीस नासा बताया था कि इस प्रतिमा की डिजाइन का विंड टनल टेस्ट (Wind tunnel Test) आस्ट्रेलिया में कराया गया, जो ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार तक की हवा झेलने में पूरी तरह सक्षम है। बरसात और धूप से बचाने के लिए इस पर जिंक की कोटिंग की गई है।

प्रतिमा को कॉपर कलर से रंगा गया है, जो बीस साल तक फीका नहीं पड़ेगा। प्रतिमा के अंदर ही पांच-पांच हजार के दो वाटर हॉल बनाए गए हैं। इनमें से एक भगवान शिव के अभिषेक के लिए काम में लाया जाएगा, बल्कि दूसरा आग बुझाने में उपयोग होगा।

शिव स्तुति की महिमा दिखेगी प्रतिमा पर

शिव प्रतिमा पर विशेष रूप से लाइट एंड साउंड के थ्री डी इस्तेमाल से शिव स्तुति का प्रसारण होगा। पर्यटकों के लिए यह बेहद आकर्षण का केंद्र होगा। यहां पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। यहां आने वाले पर्यटक बंजी जंपिंग का आनंद भी उठा सकेंगे, जो देश की सबसे अधिक हाइट की है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां

89 मीटर हाइट की बंजी जंपिंग के लिए विदेश से प्रशिक्षक बुलाए गए हैं। यह ऋषिकेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी बंजी जम्पिंग होगी जिसका लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश के पर्यटक यहां आएंगे। साथ ही फूडकोर्ट, गेम जोन, जिप लाइन, गो कार्टिंग, एडवेंचर पार्क, जंगल कैफे का निर्माण भी किया गया है। जहां पर्यटक दिनभर यहां इसका लुत्फ उठा सकेंगे।

नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा10 साल में बनी , जानिए ‘विश्वास स्वरूपम्’ की 10 खास बातें

-नाथद्वारा में श्रीनाथ जी की पावन धरा पर 369 फीट की विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम्’ का निर्माण किया गया है।

-कृष्ण की नगरी में गणेश टेकरी पर बनी 369 फीट ऊंची यह प्रतिमा 51 बीघा की पहाडी पर बनी है, जो 20 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देती है।

-भगवान शिव की अल्लड़ मुद्रा वाली इस प्रतिमा के निर्माण में 10 साल का समय लगा।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

-पहले यह प्रतिमा 251 फीट की बनने वाली थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 351 फीट कर दिया गया।

-भक्तों की मांग पर शिवजी के शीश की जटाओं में 18 फीट की गंगा बनाई गई। इस तरह इसकी ऊंचाई 369 फीट पहुंच गई।

-प्रतिमा के अंदर सबसे ऊपरी हिस्से में जाने के लिए 4 लिफ्ट और तीन सीढ़ियां बनी हैं।

-3000 टन स्टील और लोहा, 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट और रेत से शिव की यह आकर्षक मूर्ति बनाई गई है।

-250 किमी रफ्तार से चलने वाली हवाओं का भी मूर्ति पर कोई असर नहीं होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...